इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने ऑफिसर स्केल 1 चयन की मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (IBPS RRB Admit Card) जारी कर दिया है. ऑफिसर स्केल 1 मेन परीक्षा 30 जनवरी को आयोजित होने वाली हैं. जो उम्मीदवार प्री परीक्षा में सफल हुए थे वे मेन परीक्षा में भाग लेने वाले हैं. उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी किए गए हैं. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट करनी होगी.
ऑफिसर स्केल 1 पोस्ट के लिए होने वाली मेन परीक्षा में तर्क, कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी भाषा, हिंदी भाषा और मात्रात्मक योग्यता के प्रश्न होंगे. परीक्षा में कुल 200 अंक होंगे और उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा.
IBPS RRB Admit Card इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
IBPS RRB Admit Card Direct Link
IBPS RRB Admit Card इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6: एग्जाम हॉल ले जाने के लिए इसका प्रिंट ऑउट ले लें.
यह भी पढ़ें: घर चलाने के लिए मां के साथ बेची थीं चूड़ियां, फिर यूं बने IAS
बता दें कि उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट होने के लिए ऑनलाइन मेन परीक्षा के हर टेस्ट में न्यूनतम अंक हासिल करने होंगे.
Leave Your Comment