IBPS RRB Admit Card 2020: IBPS ने RRB और PO/MT परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा और PO/MT परीक्षा का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी किया गया है. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से एक क्लिक में अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
IBPS RRB Admit Card 2020 Direct link
IBPS PO/MT Admit Card 2020 Direct link
बता दें कि IBPS 6 जनवरी, 2021 को प्रोवेशनरी अधिकारियों / मैनेजमेंट ट्रेनी प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS PO Exam 2020) का आयोजन करेगा. वहीं, IBPS RRB परीक्षा का आयोजन 31 दिसंबर को किया जाएगा.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे कॉल लेटर में दी गई परीक्षा की तारीख, समय और स्थान को पता कर लें. उम्मीदवारों को अपना ई-एडमिट कार्ड की एक मुद्रित प्रति अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों पर लाना होगा, अन्यथा उन्हें परीक्षा हॉल में उपस्थित होने नहीं दिया जाएगा.
IBPS PO परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की अवधि एक घंटे की होगी. अंग्रेजी भाषा, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड और लॉजिकल रीजनिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. एक-एक अंक के 100 प्रश्न होंगे.
यह भी पढ़ें: UPSC IFS Main Exam 2020: जारी हुआ परीक्षा का टाइम टेबल, यहां जानिए डिटेल
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
IBPS PO Admit Card 2020 ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1. ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2. अगर आपको RRB का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है तो उसके लिंक और अगर PO का तो PO/MT के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. एक नया पृष्ठ डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 4. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट करें.
स्टेप 5. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, अब इसे डाउनलोड कर लें.
Leave Your Comment