×

भारी विरोध के बाद आज से शुरू हुई ICAI CA की परीक्षा, जानिए क्या है छात्रों की परेशानी..

Archit Gupta

नई दिल्ली 21 Nov, 2020 10:51 am

छात्रों के भारी विरोध के बाद ICAI CA की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. यह परीक्षा 21 नवंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. शुक्रवार शाम तक छात्र परीक्षा को स्थगित करने की मांग करते रहे लेकिन ICAI ने अपना फैसला नहीं बदला. शुक्रवार की शाम तक छात्रों के परीक्षा केंद्र बदले गए जिसके कारण वे परेशान थे. शुक्रवार को छात्रों ने #ICAI_BE_TRANSPARENT ट्रेंड करवाया था. इस हैशटैग के साथ हजारों ट्वीट किए गए थे. बढ़ते कोरोना को देखते हुए छात्रों के मन में परीक्षा केंद्र में सुरक्षा के इंतजामों को लेकर सवाल थे, जिनके जवाब उन्हें नहीं मिले. पहले छात्र एग्जाम देने के लिए तैयार थे, बस वह चाहते थे कि ICAI FAQ/गाइडलाइन जारी करे. हालांकि ICAI ने FAQ नहीं जारी किए और एग्जाम से कुछ घंटों पहले तक परीक्षा केंद्र में बदलाव किया जिससे छात्रों की मांग बदल गई और छात्रों ने परीक्षा को स्थगित करने की मांग की.

छात्रों ने PMO से मांगी थी मदद
CA के छात्रों को जब कहीं से मदद नहीं मिली तो उन्होंने PMO में संपर्क किया. एक छात्रा ने मदद के लिए PMO को फोन किया. लेकिन मदद की जगह PMO से जवाब मिलता है कि वे कुछ नहीं कर सकते, छात्र परीक्षा को स्थगित करवाने के लिए प्रोटेस्ट करें.

VIDEO: CA की छात्रा ने PMO से मांगी मदद, जवाब आया- हम कुछ नहीं कर सकते, प्रोटेस्ट करो..

गाइडलाइन नहीं फॉलो कर रहा ICAI
छात्रों का आरोप है कि ICAI गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को फॉलो नहीं कर रहा है. छात्रों का कहना है कि एक सेंटर में 200 से ज्यादा छात्र एग्जाम नहीं दे सकते, लेकिन गुणगांव स्थिगत MM College में 750 छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गई है. वहीं, मुंबई के K.H.M.W Junior College Of Science And Commerce में 300 छात्रों के बैठने की व्यवस्थान की गई है. छात्रों का कहना है कि यह नियमों के खिलाफ है और इससे संक्रमण का खतरा पैदा होगा. 

निर्माणधीन बिल्डिंग को बनाया परीक्षा केंद्र
ICAI का एक सेंटर ऐसा भी है जो निर्माणधीन है. यह सेंटर झारखंड के हजारीबाग में है. सेंटर का नाम ज्ञान ज्योती कॉलेज ऑफ फार्मेसी है. धामू नाम के एक छात्र कहते हैं, ''कोविड को भूलकर, खुद को सुरक्षित रखने के लिए हेल्मट पहने. कौन जानता है कि एक ईंट कब गिर सकती है. इसे ही दिन रात लग कर किए जाने वाला इंतजाम कहते हैं. आइए इनके प्रयासों की सराहना करते हैं.''

कोविड को नॉर्मल फ्लू बता चुके हैं CCM
ICAI के CCM राजेश शर्मा छात्रों के सवालों से बचते हुए नजर आए. राजेश शर्मा कहते हैं कि अगर एक छात्र को कोविड हुआ तो जरूरी नहीं की उसी क्लास के और बच्चों को संक्रमण हो. बता दें कि बीजेपी से जुड़े राजेश शर्मा इससे पहले Covid-19 की तुलना एक Normal Flu से कर चुके हैं.

ICAI CA Exam: छात्र के सवाल पर CCM का अजीबोगरीब जवाब... (VIDEO)

Leave Your Comment