ICAI CA Exam 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, आईसीएआई (Institute of Chartered Accountants of India, ICAI) ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक फर्जी नोटिस के खिलाफ उम्मीदवारों को साफधान किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नोटिस में यह कहा जा रहा है कि सीए की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. हालांकि ICAI ने ट्वीट कर यह साफ कर दिया है कि यह नोटिस फर्जी है. आईसीएआई ने कहा कि सीए परीक्षा की कोई भी तारीख स्थगित नहीं की गई है और सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला नोटिस फर्जी था.
ICAI ने ट्वीट कर लिखा, ''सोशल मीडिया पर आईसीएआई परीक्षाओं का संशोधित शेड्यूल गलत है. इस जानकारी को फैलाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई शुरू की जा रही है. हम किसी भी अपडेट के लिए http://icai.org को फॉलो करने की बात दोहराते हैं.
Rebuttal of Fake News being disseminated in Social Media-ICAI hereby advises its Students that attached Revised Schedule of ICAI Exams is false. Appropriate Action is being initiated against those spreading this info & we reiterate to follow https://t.co/G24kqWMP0e for updates. pic.twitter.com/BGC9tK3vaA
— Institute of Chartered Accountants of India - ICAI (@theicai) October 27, 2020
आपको बता दें कि ICAI CA परीक्षा पहले 2 से 7 नवंबर, 2020 के बीच निर्धारित की गई थी, लेकिन अब यह परीक्षा 21 नवंबर से 14 दिसंबर, 2020 तक आयोजित की जाएगी. वहीं ICAI सीए नवंबर की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 1 नवंबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे. जो स्टूडेंट्स परीक्षा में भाग लेने वाले हैं वे अपना एडमिट कार्ड सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही डाउनलोड कर सकेंगे.
VIDEO: नहीं स्थगित होगी ICAI CA परीक्षा, फर्जी है वायरल नोटिस..
Leave Your Comment