देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच 21 नवंबर यानी कल से ICAI CA की परीक्षाएं शुरू हो रही है. परीक्षा के 40 घंटे पहले तक छात्रों के एग्जाम सेंटर बदले गए हैं, जिसके कारण वे काफी परेशान हैं. वहीं, दिल्ली की तरह अहमदाबाद में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए गुजरात सरकार ने फैसला लिया है कि 20 नवंबर से 23 नवंबर तक अहमदाबाद में रोजाना रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा.
कई छात्रों का सवाल है कि अहमदाबाद में कर्फ्यू के दौरान वे कैसे ट्रैवल करेंगे. वहीं, ICAI का कहना है कि अहमदाबाद में कर्फ्यू की जानकारी उसे हैं और इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा.
हालांकि दिल्ली में कोरोना काफी बढ़ गया है. छात्रों के मन में पहले तो सिर्फ सवाल थे, लेकिन अब उनके मन में संक्रमण का डर भी बैठ गया है. पहले छात्र चाहते थे कि एग्जाम के लिए गाइडलाइन और SOP जारी की जाए, उनके सवालों के जवाब दिए जाए. लेकिन बढ़ते कोरोना मामलों और ICAI के इंतजाम को देखते हुए अब छात्र चाहते हैं कि बस इस परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए.
आज छात्र हैशटैग #ICAI_BE_TRANSPARENT ट्रेंड करवा रहे हैं. यह हैशटैग इंडिया में टॉप पर ट्रेंड कर रहा है और इस हैशटैग के साथ खबर लिखे जाने तक 22 हजार से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं.
CA के एक छात्र देवेश लिखते हैं, ''छात्रों को यह समझाने के बजाय कि हम सुरक्षित वातावरण में परीक्षा आयोजित करने जा रहे हैं और आप परीक्षा केंद्र में सुरक्षित हैं, वे Opt Out के लिए कह रहे हैं. यह वहां तैयारी, नेतृत्व की गुणवत्ता, प्रबंधन कौशल को दिखाता है.''
Instead of convincing students that we are going to conduct exams in safe environment and you are safe at exam center they are asking for opt out. This shows there preparation, leadership quality, management skills.#ICAI_BE_TRANSPARENT #education #ICAI_DENIES_SAFTEY
— Devesh (@Devesh92039912) November 20, 2020
CA की एक छात्रा रीनल लिखती हैं, 'अहमदाबाद, गुजरात में शनिवार और रविवार को पूरा कर्फ्यू है. हम परीक्षा के लिए यात्रा कैसे करेंगे?
SATURDAY AND SUNDAY TOTAL CURFEW IN AHMEDABAD, GUJARAT. How will we travel for exams? #ICAI_BE_TRANSPARENT #ICAI_DENIES_SAFETY #icaiexams #icaiexamspostponment pic.twitter.com/nz3AguGdi2
— Rinal (@Rinal19979478) November 19, 2020
ICAI के काउंसिल मेंबर नहीं दे रहे जवाब
CA फाइनल परीक्षा को लेकर छात्रों के मन में कई सवाल हैं जिनका जवाब उन्हें ICAI से नहीं मिल रहा है. जब एक छात्र ICAI के काउंसिल मेंबर अनिकेत तलाठी को फोन करते हैं, तो जवाब में उन्हें यह सुनने को मिलता है कि वे एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट में ईमेल करें. इसके अलावा ICAI के CCM राजेश शर्मा छात्र के सवाल से बचते हुए नजर आ रहे हैं. राजेश शर्मा कहते हैं कि अगर एक छात्र को कोविड हुआ तो जरूरी नहीं की उसी क्लास के और बच्चों को संक्रमण हो. बता दें कि बीजेपी से जुड़े राजेश शर्मा इससे पहले Covid-19 की तुलना एक Normal Flu से कर चुके हैं.
ICAI CA Exam: छात्र के सवाल पर CCM का अजीबोगरीब जवाब... (VIDEO)
निर्माणधीन बिल्डिंग को बनाया एग्जाम सेंटर
ICAI का एक सेंटर ऐसा भी है जो निर्माणधीन है. यह सेंटर झारखंड के हजारीबाग में है. सेंटर का नाम ज्ञान ज्योती कॉलेज ऑफ फार्मेसी है. धामू नाम के एक छात्र कहते हैं, ''कोविड को भूलकर, खुद को सुरक्षित रखने के लिए हेल्मट पहने. कौन जानता है कि एक ईंट कब गिर सकती है. इसे ही दिन रात लग कर किए जाने वाला इंतजाम कहते हैं. आइए इनके प्रयासों की सराहना करते हैं.''
यह भी पढ़ें: BLOG: सवालों से क्यों भाग रहा ICAI?
छात्रों का आरोप- गाइडलाइन नहीं फॉलो कर रहा ICAI
छात्रों का आरोप है कि ICAI गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को फॉलों नहीं कर रहा है. छात्रों ने बताया कि कई सेंटर को 4 विंग में बांटा गया है और उन 4 विंग को 4 सेंटर में बदल दिया गया है. छात्रों का कहना है कि यह MHA की गाइडलाइन के खिलाफ है, एक सेंटर में 200 से ज्यादा छात्र एग्जाम नहीं दे सकते, लेकिन एक सेंटर को 4 भाग में बांटने के चलते एक ही जगह पर बड़ी संख्या में छात्र मौजूद होंगे जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ेगा.
Leave Your Comment