×

CA परीक्षा के लिए बदला गया परीक्षा केंद्र, ICAI ने जारी किया नोटिस

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 25 Jan, 2021 06:06 pm

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA परीक्षा के एक परीक्षा केंद्र में बदलाव किया है. ICAI ने घोषणा की है कि "अपरिहार्य परिस्थितियों" के कारण बिहार के मधुबनी में चल रही सीए जनवरी 2021 की परीक्षाओं के लिए एक स्थान को 27 जनवरी से बदल दिया जाएगा. जो उम्मीदवार केंद्रीय पब्लिक स्कूल, जलधारी चौक, मधुबनी, बिहार परीक्षा केंद्र में उपस्थित होने वाले थे, उन्हें अब गांधी चौक, मधुबनी में सेंट्रल पब्लिक स्कूल में परीक्षा के लिए बैठना होगा.

आईसीएआई जनवरी की परीक्षा 21 जनवरी से शुरू हुई थी और यह परीक्षा 7 फरवरी को समाप्त होगी. सीए फाउंडेशन की परीक्षा 21 जनवरी से शुरू हुई और 28 जनवरी तक जारी रहेगी. फाइनल कोर्स की परीक्षा 6 फरवरी को समाप्त होगी. वहीं, सीए इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 जनवरी से 7 फरवरी तक आयोजित की जा रही हैं.

आपको बता दें कि ICAI ने पहले जनवरी CA परीक्षा के उम्मीदवारों को अपने परीक्षा शहरों को बदलने की अनुमति दी थी. जो छात्र 21 नवंबर से 14 दिसंबर, 2020 तक निर्धारित परीक्षा देने में असमर्थ थे, वे जनवरी / फरवरी 2021 की साइकल 2 परीक्षा के लिए उपस्थित हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का ऐलान, UP में UPSC, NEET समेत विभिन्न परीक्षाओं के लिए कराई जाएगी फ्री कोचिंग

ICAI CA January Exam 2021: महत्वपूर्ण तिथियां 

फाउंडेशन कोर्स परीक्षा- 21 जनवरी, 23, 25 और 28 जनवरी 2021 
इंटरमीडिएट (IPC) कोर्स परीक्षा ओल्ड स्कीम के तहत (समूह I) - 22 जनवरी, 24, 27 और 29 जनवरी 2021 
इंटरमीडिएट (IPC) कोर्स ओल्ड स्कीम (समूह II) - 1 फरवरी, 3 और 5 फरवरी 2021 
न्यू स्कीम (ग्रुप I) के तहत इंटरमीडिएट (IPC) कोर्स परीक्षा - 22 जनवरी, 24, 27 और 29 जनवरी 2021 
न्यू स्कीम (समूह II) के तहत इंटरमीडिएट (IPC) कोर्स परीक्षा - 1 फरवरी, 3, 5 और 7, 2021
अंतिम पाठ्यक्रम परीक्षा (ओल्ड एंड न्यू) (समूह I) - 21 जनवरी, 23, 25 और 28 जनवरी 2021 
अंतिम पाठ्यक्रम परीक्षा ओल्ड एंड न्यू) (समूह II) - 30 जनवरी, 2 फरवरी, 4 और 6 जनवरी 2021

  • \
Leave Your Comment