×

ICAI CA January Exam 2021: सीए जनवरी परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, यहां करें चेक

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 14 Dec, 2020 09:17 am

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आईसीएआई सीए जनवरी एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है. ICAI CA जनवरी परीक्षा का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जारी किया गया है. स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर जाकर ही परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं. CA जनवरी परीक्षा 21 जनवरी से 7 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी. जिन छात्रों ने नवंबर में हुए एग्जाम के लिए Opt Out किया थे वे छात्र इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. हालांकि फाउंडेशन कोर्स के लिए परीक्षा दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक चलेगी. 

CA के छात्रों के लिए हम परीक्षा का पूरा शेड्यूल नीचे दे रहें हैं. 

ICAI CA January Exam 2021: महत्वपूर्ण तिथियां 

फाउंडेशन कोर्स परीक्षा- 21 जनवरी, 23, 25 और 28 जनवरी 2021 
इंटरमीडिएट (IPC) कोर्स परीक्षा ओल्ड स्कीम के तहत (समूह I) - 22 जनवरी, 24, 27 और 29 जनवरी 2021 
इंटरमीडिएट (IPC) कोर्स ओल्ड स्कीम (समूह II) - 1 फरवरी, 3 और 5 फरवरी 2021 
न्यू स्कीम (ग्रुप I) के तहत इंटरमीडिएट (IPC) कोर्स परीक्षा - 22 जनवरी, 24, 27 और 29 जनवरी 2021 
न्यू स्कीम (समूह II) के तहत इंटरमीडिएट (IPC) कोर्स परीक्षा - 1 फरवरी, 3, 5 और 7, 2021
अंतिम पाठ्यक्रम परीक्षा (ओल्ड एंड न्यू) (समूह I) - 21 जनवरी, 23, 25 और 28 जनवरी 2021 
अंतिम पाठ्यक्रम परीक्षा ओल्ड एंड न्यू) (समूह II) - 30 जनवरी, 2 फरवरी, 4 और 6 जनवरी 2021

यह भी पढ़ें: CBSE बोर्ड परीक्षा को लेकर वायरल हो रही ये डेटशीट, जानें पूरा सच

उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑफिशियल डेटशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
ICAI CA January Exam 2021 Schedule

Leave Your Comment