ICAI CA November Exam 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने कल घोषणा की कि हैदराबाद, सिकंदराबाद और लखनऊ में नवंबर 2020 से चल रही सीए परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को 1 दिसंबर को होने वाले चुनावों के कारण नए परीक्षा केंद्रों में शिफ्ट किया जा रहा है. जिन छात्रों को 3 शहरों के 15 केंद्रों पर परीक्षा देनी थी, अब वे नए परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा दे सकते हैं.
Important Announcement for Examinees of Certain Centres in Hyderabad/Secunderabad/Lucknow-ICAI Nov 2020 Exams-Change in Exam Centre in these cities for exam scheduled on 1st Dec 2020 only due to Election scheduled on 1st Dec 2020 in these Cities.
— Institute of Chartered Accountants of India - ICAI (@theicai) November 29, 2020
Detailshttps://t.co/KS5RL7ggUx pic.twitter.com/Nlanwsjmhg
ICAI ने कहा कि सीए नवंबर की परीक्षा के लिए पहले ही जारी किए गए एडमिट कार्ड नए स्थानों के लिए मान्य होंगे. बता दें कि छात्रों के भारी विरोध के बाद 21 नवंबर को सीए फाइनल की परीक्षाएं शुरू हुई. एग्जाम के कुछ घंटों पहले तक आईसीएआई ने परीक्षा केंद्र बदले जिसके कारण छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. छात्रों ने ICAI से गाइडलाइन/SOP जारी करवाने के लिए कई दिनों तक ट्विटर पर कैंपेन भी चलाया. लेकिन आईसीएआई की ओर से बस एक ही जवाब आता रहा कि एग्जाम तय शेड्यूल पर होंगे.
आपको बता दें कि छात्रों ने ICAI के CCM से मदद मांगी. लेकिन CCM राजेश शर्मा छात्रों के सवालों से बचते हुए नजर आए थे. राजेश शर्मा ने कहा था कि अगर एक छात्र को कोविड हुआ तो जरूरी नहीं की उसी क्लास के और बच्चों को संक्रमण हो. बता दें कि बीजेपी से जुड़े राजेश शर्मा इससे पहले Covid-19 की तुलना एक Normal Flu से कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: CA की छात्रा ने PMO से मांगी मदद, जवाब आया- हम कुछ नहीं कर सकते, प्रोटेस्ट करो..
निर्माणधीन बिल्डिंग को बनाया गया था परीक्षा केंद्र
ICAI का एक सेंटर ऐसा भी है जो निर्माणधीन है. यह सेंटर झारखंड के हजारीबाग में है. सेंटर का नाम ज्ञान ज्योती कॉलेज ऑफ फार्मेसी है.
Leave Your Comment