×

मजाक बन कर रह गया CA एग्जाम, परीक्षा से 2 दिन पहले तक कई बार ICAI ने बदले केंद्र 

Archit Gupta

नई दिल्ली 19 Nov, 2020 02:31 pm

CA की परीक्षा 21 नवंबर से शुरू होने वाली है. 21 नवंबर से शुरू होने वाले इस एग्जाम के दो दिन पहले तक यानी आज तक एग्जाम सेंटर बदले जा रहे हैं. जिन स्टूडेंट्स के एग्जाम सेंटर यानी परीक्षा केंद्र बदले गए हैं उन्हें ईमेल और SMS के जरिए इसकी जानकारी दी जा रही है. ICAI जो मेल भेज रहा है वो SPAM में जा रहे हैं. सभी छात्रों को एक ही वजह दी जा रही है कि अपरिहार्य परिस्थितियों (Unavoidable Circumstances) के कारण एग्जाम सेंटर में बदलाव किया गया है. छात्र कहते हैं कि ICAI की वजह से CA का एग्जाम अब मजाक बन कर रह गया है.

CA के छात्र आशुतोष चौबे का आज सुबह सेंटर बदल दिया गया. आशुतोष को आज सुबह 10:45 पर सेंटर बदले जाने के संबंध में मेल मिलता है. यह मेल स्पैम में पड़ा होता है. बता दें कि ICAI कें सेंटर बदले जाने के संबंध में जो भी मेल छात्रों को मिले हैं वो सभी स्पैम में गए हैं. आशुतोष का परीक्षा केंद्र R.A.Podar College of Commerce & Economics, मुंबई से बदल कर Bunts Sangha College, kurla East, मुंबई कर दिया गया है. 

CA की एक छात्रा निधि कौशिक का सेंटर 2 बार बदला गया है. उन्हें सबसे पहले 9 नवंबर को एक ईमेल मिलता है, जिसमें कहा जाता है कि MNB Modern Sec. School (ब्लॉक बी) फेज -9, स्ट्रीट नंबर 1, शांति नगर गेट, शिव विहार, नियर शिव विहार मेट्रो स्टेशन, दिल्ली- 110094 से अब परीक्षा केंद्र को Ahlcon Public School, मयूर विहार फेज 1, दिल्ली 110091 पर शिफ्ट कर दिया गया है. 

इस मेल के बाद उन्हें दूसरा ईमेल 17 नवंबर को आता है, जिसमें यह बताया जाता है कि उनका परीक्षा केंद्र Ahlcon Public School, मयूर विहार फेज 1, दिल्ली 110091 से बदलकर Lady Irwin Sr. Sec. School, SCindia Marg  कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: CA छात्रों की परेशानी पर ICAI ने साधी चुप्पी, फिर ट्रेंड किया #ICAI_DENIES_SAFTEY

इसके बाद उन्हें 18 नवंबर को एक SMS आता है, जिसमें कहा जाता है कि उनका परीक्षा केंद्र MNB Modern Sec. School (ब्लॉक बी) फेज -9, स्ट्रीट नंबर 1, शांति नगर गेट, शिव विहार, नियर शिव विहार मेट्रो स्टेशन, दिल्ली- 110094 से बदलकर Ahlcon Public School, मयूर विहार फेज 1, दिल्ली 110091 कर दिया गया है. 

निधि कहती हैं, ''अब जाना कहां है यह भी बता दे ICAI, 17 नवंबर वाली मेल सही है या 18 नवंबर वाला मैसेज?''

आपको बता दें कि बार-बार एग्जाम सेंटर बदले जाने, गाइडलाइन न जारी किए जाने और सवालों के जवाब न मिलने के कारण छात्र काफी परेशान हैं. छात्र ICAI के खिलाफ ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. 

Leave Your Comment