ICAI CA परीक्षा को स्थगित करने की मांग हो रही है. सीए के फाइनल ईयर के छात्र चाहते हैं कि 21 नवंबर से शुरू होने वाली परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया जाए. छात्र परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आईसीएआई छात्रों के सवालों के जवाब नहीं दे रहा हैं और न ही ICAI ने एग्जाम के लिए जरूरी FAQ/गाइडलाइन जारी की है.
ICAI के हेल्पलाइन नंबर और ईमेल पर संपर्क करने पर कोई जानकारी नहीं मिल रही है. ICAI CA परीक्षा 21 नवंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित की जानी है. सीए फाइनल ईयर में 8 पेपर हैं. कई छात्रों के सेंटर 15 नवंबर तक बदले गए हैं. कई छात्रों के सेंटर 30 से लेकर 200 किलोमीटर तक दूर हैं.
ICAI का एक सेंटर ऐसा भी है जो निर्माणधीन है. यह सेंटर झारखंड के हजारीबाग में है. सेंटर का नाम ज्ञान ज्योती कॉलेज ऑफ फार्मेसी है. धामू नाम के एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''कोविड को भूलकर, खुद को सुरक्षित रखने के लिए हेल्मट पहने. कौन जानता है कि एक ईंट कब गिर सकती है. इसे ही दिन रात लग कर किए जाने वाला इंतजाम कहते हैं. आइए इनके प्रयासों की सराहना करते हैं.''
Forget about Covid, do wear a helmet to protect yourself. Who knows when a brick may fall
— Dhaaamu_CA (@11_Cynical) November 16, 2020
This is whats called round the clock arrangements
Let's appreciate for their efforts
RT max guys. #ICAI#icaiexamspostponement #icaiexam #ICAI_DENIES_JUSTICE pic.twitter.com/ESz5ezVSrW
इस ट्वीट पर छात्रों के कई रिएक्शन आए हैं. नितिन लिखते हैं, ''यह भारतीय शिक्षा का लापरवाह रवैया है. अपने को एग्जाम फीस मिल गई है. तुमको आना हो तो आ जाओ, सीए तुमको बनना है हम तो पहले से है.''
Hahahaha, this is reckless attitude of our Indian Education, apneko exam fees mil gaya, tumko aana ho toh aajao. CA tumko bana na hai, hum toh already hai...
— Nitin (@Nitin65742290) November 16, 2020
दीपसा लिखते हैं, ''सेफ्टी शू और हेल्मट ले जाना मत भूलना और रेडियम वाली जैकेट तो बिल्कुल नहीं.''
Safety shoes and helmet lejana mat bhulna
— Deepsa (@Deepsa50) November 16, 2020
Aur radium vali jacket to bilkul nahi
Leave Your Comment