×

ICAI ने निर्माणाधीन बिल्डिंग को बनाया एग्जाम सेंटर, छात्र बोले- सेफ्टी के लिए हेल्मट जरूर पहने..

Archit Gupta

नई दिल्ली 17 Nov, 2020 10:29 am

ICAI CA परीक्षा को स्थगित करने की मांग हो रही है. सीए के फाइनल ईयर के छात्र चाहते हैं कि 21 नवंबर से शुरू होने वाली परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया जाए. छात्र परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आईसीएआई छात्रों के सवालों के जवाब नहीं दे रहा हैं और न ही ICAI ने एग्जाम के लिए जरूरी FAQ/गाइडलाइन जारी की है. 

ICAI के हेल्पलाइन नंबर और ईमेल पर संपर्क करने पर कोई जानकारी नहीं मिल रही है. ICAI CA परीक्षा 21 नवंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित की जानी है. सीए फाइनल ईयर में 8 पेपर हैं. कई छात्रों के सेंटर 15 नवंबर तक बदले गए हैं. कई छात्रों के सेंटर 30 से लेकर 200 किलोमीटर तक दूर हैं. 

ICAI का एक सेंटर ऐसा भी है जो निर्माणधीन है. यह सेंटर झारखंड के हजारीबाग में है. सेंटर का नाम ज्ञान ज्योती कॉलेज ऑफ फार्मेसी है. धामू नाम के एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''कोविड को भूलकर, खुद को सुरक्षित रखने के लिए हेल्मट पहने. कौन जानता है कि एक ईंट कब गिर सकती है. इसे ही दिन रात लग कर किए जाने वाला इंतजाम कहते हैं. आइए इनके प्रयासों की सराहना करते हैं.''

यह भी पढ़ें: CA के छात्र इन वजहों से कर रहे हैं परीक्षा पोस्टपोन करने की मांग, ICAI नहीं दे रहा जवाब..

इस ट्वीट पर छात्रों के कई रिएक्शन आए हैं. नितिन लिखते हैं, ''यह भारतीय शिक्षा का लापरवाह रवैया है. अपने को एग्जाम फीस मिल गई है. तुमको आना हो तो आ जाओ, सीए तुमको बनना है हम तो पहले से है.''

दीपसा लिखते हैं, ''सेफ्टी शू और हेल्मट ले जाना मत भूलना और रेडियम वाली जैकेट तो बिल्कुल नहीं.''

Leave Your Comment