जहां एक और CS के छात्र एग्जाम को 2 फेज में कराने की मांग कर रहे हैं. वहीं, दूसरी और ICSI ने CS परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. सीएम परीक्षा का ए़डमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट www.icsi.edu पर जारी किया गया है. स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर जाकर ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
भले ही परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है, लेकिन छात्र अपनी मांगों पर टिके हुए हैं. छात्रों की मांग है कि ICSI सभी को Opt Out का विकल्प दे. छात्र चाहते हैं कि Opt Out करने वाले छात्रों के लिए जनवरी या फरवरी 2021 में परीक्षा आयोजित की जाए. छात्र चाहते हैं कि Opt Out की सुविधा सभी छात्रों के लिए हो और इसके लिए कोई डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन न हो.
अधिकतर छात्र हैशटैग #ICSI_GIVE_2ND_CYCLE के साथ अपनी परेशानी ट्वीट कर रहे हैं. इस हैशटैग के साथ हजारों ट्वीट किए जा चुके हैं. छात्र संगठन NSUI छात्रों के सपोर्ट में दिख रहा है.
आपको बता दें कि सीएस की परीक्षाएं 21 से 30 दिसंबर तक लगातार होने वाली हैं. अधिकतर छात्रों का हर दिन 1 पेपर हैं, वहीं कुछ छात्रों के 1 दिन में 2 पेपर भी हैं. छात्रों के मुताबिक करीब 1 लाख छात्र परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं.
CS के पहले CA के छात्र भी कर चुके हैं आंदोलन
CS से पहले CA के छात्र भी आंलोदन कर चुके हैं. CA के छात्रों ने परीक्षा को स्थगित करने के लिए ट्विटर पर कैंपेन चलाया था. दरअसल, पहले छात्र परीक्षा को स्थगित नहीं बल्कि सुरक्षा के साथ आयोजित करने की मांग कर रहे थे. लेकिन जब छात्रों के सवालों के जवाब नहीं दिए गए और उनके सेंटर एग्जाम से पहले तक बदले गए तो परेशान छात्रों ने एग्जाम को स्थगित करने की मांग उठाई. हालांकि ICAI ने परीक्षा को स्थगित नहीं किया था, जिसके बाद बड़ी संख्या में छात्रों ने Opt Out कर दिया था.
Leave Your Comment