ICSI CS की परीक्षा 21 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा से पहले छात्र काफी परेशान हैं. कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में कई छात्र एग्जाम के लिए तैयार नहीं है और वे चाहते हैं कि ICSI एक और एग्जाम आयोजित करे. छात्र Opt Out का ऑप्शन चाहते हैं, यानी कि दिसंबर वाले एग्जाम में छात्र अगर किसी वजह से शामिल नहीं हो पाते हैं तो उन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए एक और मौका दिया जाए.
ICSI एक और मौका तो देने की बात कह रहा है लेकिन वो परीक्षा को जून में आयोजित करने को कह रहा है. साथ ही ICSI का कहना है कि दोबारा एग्जाम सिर्फ उन्हीं छात्रों के लिए आयोजित किया जाएगा, जो दिसंबर वाले एग्जाम के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए जाएंगे.
वहीं, छात्र चाहते हैं कि Opt Out की सुविधा सभी छात्रों के लिए हो और इसके लिए कोई डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन न हो. साथ ही Opt Out एग्जाम जनवरी या फरवरी 2021 में आयोजित किया जाए. छात्र अपनी बात ट्विटर कैंपन के जरिए रख रहे हैं. अधिकतर छात्र हैशटैग #ICSI_GIVE_2ND_CYCLE के साथ अपनी परेशानी ट्वीट कर रहे हैं. इस हैशटैग के साथ हजारों ट्वीट किए जा चुके हैं.
वहीं, छात्र संगठन NSUI छात्रों के सपोर्ट में दिख रहा है. NSUI के अध्यक्ष नीरज कुंदन ने ICSI को एक लेटर लिखा है जिसमें छात्रों की परेशानी और उनकी मांगों को रखा गया है.
NSUI National President Shri @Neerajkundan wrote the letter to @icsi_cs on behalf of all the students appearing for the exam. We demand safety to be the priority and foremost concern for the authority.#icsiexam #csexam pic.twitter.com/O3kDTlrCL7
— NSUI (@nsui) December 10, 2020
यह भी पढ़ें: राजस्थान: छात्रों का आरोप लीक हुआ Junior Engineer का पेपर, परीक्षा को रद्द करने की उठी मांग
शगुन नाम की एक छात्रा ने Career16Plus से बातचीत में कहा, ''सीएस के छात्र परीक्षा को लेकर परेशान हैं. हम चाहते हैं कि आईसीएसआई एक बार और परीक्षा कराए. ICSI जनवरी या फरवरी में Opt Out का मौका दे. हम चाहते हैं कि Opt Out के लिए हमें कोई डॉक्यूमेंट सबमिट न करना पड़े. हम परीक्षा को स्थगित करने की मांग नहीं कर रहे, हम बस चाहते हैं कि जो छात्र दिसंबर में किसी कारण परीक्षा में भाग नहीं ले पाएंगे उन्हें एक और मौका दिया जाए.''
आपको बता दें कि सीएस की परीक्षाएं 21 से 30 दिसंबर तक लगातार होने वाली हैं. अधिकतर छात्रों का हर दिन 1 पेपर हैं, वहीं कुछ छात्रों के 1 दिन में 2 पेपर भी हैं. छात्रों के मुताबिक करीब 1 लाख छात्र परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं.
Leave Your Comment