गायक मीका सिंह (Mika Singh) ने अपने प्रशंसकों, सोशल मीडिया फॉलोवर्स और साथी पंजाबियों से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को नजर अंदाज करने के लिए कहा है. आपको बता दें कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का विरोध कर कंगना एक और विवाद में फंस गईं हैं. मीका ने कंगना के स्टैंड का विरोध करते हुए सुझाव दिया है कि उन्हें एक्टिंग तक ही रहना चाहिए.
मीका ने ट्वीट करते हुए कहा, "मैं अपने सभी पंजाबी भाइयों से गुजारिश करना चाहता हूं कि वे शांत हो जाएं. हम यहां पर कंगना पर फोकस करने के लिए नहीं हैं और निजी तौर पर मुझे उनसे कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने गल्ती की और उन्हें प्रतिक्रियाओं का भी सामना करना पड़ा. हालांकि उन्होंने सॉरी तो नहीं कहा, लेकिन अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था."
Saada intention hain to support our farmers, so let’s focus there. She is crazy, so let her live her life. Beta @KanganaTeam when target soft people like @karanjohar @RanveerOfficial @iHrithik or other celebs from Bollywood you get away with it but Puttar ji iss taraf mat aao. https://t.co/sWS9WHtTSd
— King Mika Singh (@MikaSingh) December 4, 2020
मीका के मुताबिक, "हमारा मकसद किसानों का समर्थन करना है, इसलिए हमें इस पर ध्यान देना चाहिए. वो क्रेजी हैं तो उन्हें अपनी जिंदगी जीने दें. बेटा कंगना जब आप करण जौहर, रणवीर सिंह और ऋतिक जैसे सॉफ्ट लोगों या बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स को टार्गेट करते हो तब आप बच जाते हो, लेकिन पुत्तर जी इस तरफ मत आओ."
इससे पहले मीका ने कहा था कि सोशल मीडिया पर खुद को शेरनी समझना आसान है और कंगना को इसके बजाए जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए. मीका ने गुरुवार को किए अपने ट्वीट में लिखा कि हालांकि वह खुद को कंगना का फैन मानते हैं, लेकिन प्रदर्शन में शामिल बुजुर्ग महिला के खिलाफ उनके बयान के खिलाफ हैं. आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ, ऋचा चड्ढा, स्वरा भास्कर के अलावा कई पंजाबी सेलिब्रिटीज ने भी कंगना के कॉमेंट की आलोचना की थी.
दरअसल, कंगना ने किसान आंदोलन में प्रदर्शन कर रही महिंदर कौर नाम की एक बुजुर्ग पंजाबी महिला को शाहीन बाग की बिल्किसन बानो समझ लिया था. इतना ही नहीं उन्होंने बुजुर्ग महिला की फोटो शेयर करते हुए कहा था कि शाहीन बाग की दादी 100 रुपये की खातिर किसानों के विरोध-प्रदर्शन में शरीक हो रही हैं. हालांकि उन्होंने जल्द ही अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था.
इस ट्वीट को लेकर कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच खूब जबानी जंग हुई. कंगना ने पहले दिलजीत को करण जौहर का पालतू बताया, जिसके बाद दिन भर दोनों के बीच ट्विटर पर खूब कहा-सुनी हुई.
Leave Your Comment