×

IGNOU में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 31 अक्टूबर तक बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 28 Oct, 2020 01:44 pm

IGNOU Admission: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई सेशन में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है. बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम, बैचलर्स (ऑनर्स) डिग्री प्रोग्राम, मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम और कई डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कोर्सेस के लिए अब स्टूडेंट्स 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. स्टूडेंट्स वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बढ़ी हुई आखिरी तारीख सर्टिफिकेट और सेमेस्टर बेस्ड कोर्सेज जैसे MP, MPB, PGDMM, PGDFM, PGDHRM, PGDOM, PGDFMP, DBPOFA, PGDIS, MCA, BCA, और सभी सर्टिफिकेट कोर्सेज पर लागू नहीं होगी. 

IGNOU July 2020 Admission: इन स्टेप्स से करें रजिस्ट्रेशन..

स्टेप 1: स्टूडेंट्स इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट  ignou.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए Register Online पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब Re-registration के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: निर्देश पढ़ें और  “Proceed for re-registration” लिंक पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: NEET Counselling 2020: आज से शुरू होगी काउंसलिंग, कल टेक्निकल Error के कारण स्थगित की गई थी प्रक्रिया..

स्टेप 4: पहली बार रजिस्ट्रेशन  कर रहे तो “New registration” लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन करें और पूरी जानकारी भरें.

स्टेप 6: अब रजिस्ट्रेशन फीस देकर सबमिट करें.

Leave Your Comment