×

IGNOU Admit Card: दिसंबर टर्म एंड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 29 Jan, 2021 02:01 pm

IGNOU Term End Exam Admit Card: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने दिसंबर 2020 टर्म एंड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो छात्र टर्म एंड परीक्षा में भाग लेने वाले हैं वे अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. छात्रों को इग्नू के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनी नामांकन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग कर लॉगिन करना होगा. छात्रों को परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड ले जाने होंगे. इग्नू हॉल टिकट 2020 केवल उन उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है जिन्होंने परीक्षा शुल्क के भुगतान सहित पंजीकरण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया था.

IGNOU December 2020 Admit Card इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपनी नामांकन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग कर लॉगिन करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. 
स्टेप 5: अब इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6: एग्जाम हॉल ले जाने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले लें.

एग्जाम के दिन इन बातों का रखें ध्यान

- उम्मीदवारों को इग्नू के एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़कर उन निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा.
- परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर, सेल फोन और अन्य इलेक्ट्रोनिक डिवाइस लाने पर प्रतिबंध है.
- समय से पहले परीक्षा स्थल पर पहुंचने की कोशिश करें, क्योंकि लेटकॉमर्स को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी.
- परीक्षा हॉल में किसी भी तरह के अनुचित साधनों का उपयोग न करें, अनुचित साधनों का उपयोग करते पाए जाने पर परीक्षा वर्जित कर दिया जाएगा. 
- परीक्षा की अवधि के आधे से अधिक समय पूरा होने के बाद ही आप परीक्षा हॉल छोड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: UP Board: 8,497 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

जनवरी सत्र के पंजीकरण की अवधि बढ़ी
इस बीच, इग्नू ने जनवरी सत्र के लिए पुन: पंजीकरण की समय सीमा 31 जनवरी तक बढ़ा दी है.छात्र विभिन्न विश्वविद्यालयों के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑनलाइन 'समर्थ ' मंच पर जनवरी सत्र के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.

  • \
Leave Your Comment