×

GDP में इस साल बांग्लादेश से पीछे तो 2021 में चीन से आगे होगा भारत: IMF

Suresh Kumar

नई दिल्‍ली 14 Oct, 2020 09:58 pm

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 13 अक्‍टूबर को अगले साल के लिए दुनिया के तमाम देशों के जीडीपी ग्रोथ प्रोजेक्शन्स का एलान किया था. इसमें सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि प्रति व्यक्ति जीडीपी के लिहाज़ से भारत, बांग्लादेश से पिछड़ जाएगा. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुट के मुताबिक़, इस साल भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी 1877 डॉलर रहेगी, तो बांग्लादेश की 1888 डॉलर सालाना रहेगी. 

मुद्रा कोष का अनुमान भारतीय रिज़र्व बैंक के अपने अनुमान के लगभग बराबर ही है. IMF ने कहा है कि भारत की जीडीपी (Gross Domestic Product) में इस साल 10.3 फ़ीसद की गिरावट आएगी. दुनिया के तमाम विकासशील देशों में से भारत ही है, जिसकी अर्थव्यवस्था इतनी घट जाएगी. ये कोरोना वायरस का प्रकोप रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से होगा. और यही कारण है, कि प्रति व्यक्ति जीडीपी (GDP)के मामले में इंडिया, बांग्लादेश से नीचे चला जाएगा.

ब्रिक्स (BRICS)देशों में भी विकास दर घटने के मामले में भारत सबसे निचली पायदान पर होगा. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुमान के मुताबिक़, इसी दौरान ब्राज़ील में अर्थव्यवस्था 5.8 प्रतिशत घट जाएगी, तो रूस की इकॉनमी में 4.1 परसेंट की गिरावट आएगी. साउथ अफ्रीका की अर्थव्यवस्था 8 प्रतिशत सिकुड़ जाएगी. ब्रिक्स देशों के अलावा पूरी दुनिया में चीन ही ऐसी बड़ी अर्थव्यवस्था है, जिसमें इस साल ग्रोथ रेट पॉज़िटिव रहेगी. चीन की अर्थव्यवस्था के 1.9 प्रतिशत की दर से विकसित होने का अनुमान है.

हालांकि, मुद्रा कोष ने अनुमान जताया है कि वर्ष 2021 में भारत की इकॉनमी फिर से रफ़्तार पकड़ेगी और ग्रोथ रेट के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ देगा. अगले साल चीन की विकास दर 8.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है, तो भारत अगले साल 8.8 फ़ीसद की दर से तरक़्क़ी करेगा.

मगर, IMF के वर्ल्ड इकॉनमिक आउटलुट जारी करने के बाद देश के सोशल मीडिया पर बांग्लादेश के हवाले से सरकार को टारगेट करना शुरू कर दिया गया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार के पिछले छह सालों की ये उपबल्धि है कि हम पर कैपिटा जीडीपी के मामले में बांग्लादेश से भी नीचे चले गए हैं. सोशल मीडिया पर ये टॉपिक काफ़ी ट्रेंड करता रहा.

  • \
Leave Your Comment