×

सुब्रमण्‍यम स्‍वामी के निशाने पर मुंबई पुलिस, पूछा- सुशांत ने जिस गिलास में पिया था ऑरेंज जूस वो कहां है

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 14 Oct, 2020 01:23 pm

एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में अब बीजेपी सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी (Subramanian Swamy) ने सवाल उठाते हुए मुंबई पुलिस को घेरा है. दरअसल, सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने एम्‍स के पैनल की उस रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया था, जिसमें पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट का पुर्नमूल्‍यांकन कर रहे डॉक्‍टरों ने हत्‍या को नकारते हुए इसे आत्‍महत्‍या का केस बताया है. अब सुब्रण्‍यम स्‍वामी ने ट्विटर के जरिए सवाल उठाते हुए पूछा है कि 14 जून को मौत से पहले सुशांत ने सुबह के वक्‍त जिस गिलास में ऑरेंज जूस पिया था उसे मुंबई पुलिस ने जांच के लिए संभालकर क्‍यों नहीं रखा.

सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "सुबह का ऑरेंज जूस. SSR ने जिस गिलास से ऑरेंज जूस पिया था उसे संभालकर क्‍यों नहीं रखा गया? मुंबई पुलिस ने सुशांत के अपार्टमेंट को सील नहीं किया, जबकि मौत के ऐसे अप्राकृतिक मामलों में यह किया जाता है."

दरअसल, सुशांत के कुक नीरज ने बताया था कि 14 जून को हाउस स्‍टाफ केशव ने एक्‍टर से सुबह के नाश्‍ते के बारे में पूछा था. तब सुशांत ने कहा था कि वह नारियल पानी, ऑरेंज जूस और केला लेंगे. बाद में उन्‍होंने नारियल पानी और जूस पिया और कहा कि वो केला बाद में खाएंगे. लेकिन उसी दिन उनकी मौत हो गई. 

इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने एम्‍स पैनल के मुखिया डॉक्‍टर सुधीर गुप्‍ता द्वारा रिपोर्ट लीक करने को लेकर नाराजगी जताई, जिसमें दावा किया गया है कि सुशांत की मौत हत्‍या नहीं बल्कि आत्‍महत्‍या है. विकास सिंह का कहना है कि उन्‍हें अफसोस है कि उन्‍होने डॉक्‍टर गुप्‍ता की बात को उस वक्‍त क्‍यों नहीं रिकॉर्ड किया. आपको बता दें कि विकास सिंह ने दावा किया था कि उन्‍हें एम्‍स पैनल के मुखिया ने खुद बताया था कि यह 200 फीसदी गला दबाने से हुई मौत का मामला है. हालांकि डॉ गुप्‍ता ने विकास सिंह के दावों का खंडन करते हुए कहा था कि उनकी जांच में उन्‍हें ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे यह साबित हो सके कि सुशांत की हत्‍या हुई है. एम्‍स की टीम 29 सितंबर को सीबीआई को अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है. वहीं, सीबीआई की ओर से इस रिपोर्ट को लेकर अब तक कोई आधिकारि बयान नहीं आया है.

  • \
Leave Your Comment