×

किसान आंदोलन की आड़ में UP में गड़बड़ी फैलाना चाहते हैं उपद्रवी: ADG कानून व्यवस्था

Abhishek Rastogi

लखनऊ 14 Dec, 2020 11:21 pm

उत्तर प्रदेश के ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने किसानों के आन्दोलन के मद्देनजर कहा है कि किसानों से थाना स्तर से लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा वार्ता की जा रही है. पूरे प्रदेश में पुलिस फ़ोर्स पूरी तरह मुस्तैद है. कुछ असामाजिक तत्व गड़बड़ी फैलाना चाहते हैं जिनके खिलाफ करवाई की जा रही है. 

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रदेश में अभी तक किसान आन्दोलन के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. कुछ लोग किसानों को भ्रमित कर रहे हैं. गलत बयानबाजी करके किसानों को भावनात्मक तरीके से उसकाना चाह रहे हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ थाना स्तर पर कार्रवाई की जा रही है. 

उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे आपराधिक और उपद्रवी तत्व है जो किसान आन्दोलन की आड़ में गड़बड़ी फैलाना चाहते हैं लेकिन ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. डीजीपी ने कई पुलिस अधिकारीयों की ड्यूटी जिलों में लगाई है. 

इससे पहले आज समाजवादी पार्टी ने किसानों के समर्थन में प्रदेश में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैसरबाग में किसान आन्दोलन को समर्थन देते हुए प्रदर्शन किए. 

लखनऊ में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी को प्रदर्शन में शामिल होने की आशंका के चलते उनके घर से निकलते रोक लिया गया जिसके बाद वो अपने आवास के गेट पर ही धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी करने लगे. 

लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हो गई जिसके बाद पुलिस ने कई सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.

इसी तरह अन्य जिलो में भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी कानून के विरोध में किसानों को पूरा समर्थन देते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. लखनऊ से सटे बाराबंकी में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. 

अयोध्या में कई समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नजरबन्द कर दिया. सीतापुर में भी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई. पूरे प्रदेश में सपा के प्रदर्शन के मद्देनजर भारी फ़ोर्स तैनात रही. प्रदेश के कई जिलो में सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.

  • \
Leave Your Comment