×

NCC की रैली में बोले पीएम मोदी, वायरस हो या बॉर्डर की चुनौती, भारत निपटने में सक्षम..

TLB Desk

नई दिल्ली 28 Jan, 2021 06:19 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नेशनल कैडेट कॉर्प्स के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे. PM ने कहा कि समाज जीवन में अनुशासन लाने में एनसीसी अहम भूमिका निभा सकती है. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना कालखंड चुनौतीपूर्ण रहा लेकिन ये अपने साथ आत्मनिर्भर बनने, साधारण से असाधारण और असाधारण से सर्वश्रेष्ठ बनने का अवसर भी लाया.

मोदी ने कहा कि खेती से लेकर स्पेस सेक्टर तक हर स्तर पर युवा प्रतिभाओं के लिए अवसर दिए जा रहे हैं. युवा इन अवसरों का जितना लाभ उठाएंगे, उतना देश आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि ये आयोजन जिस मैदान पर हो रहा है, उसका नाम फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा जी के नाम पर है, वो भी आपके लिए बड़ी प्रेरणा हैं. उनका जीवन शौर्य की अनेक गाथाओं से भरा है. 1947 में उनके रणनीतिक कौशल की वजह से भारत को युद्ध में निर्णायक बढ़त मिली थी.

पीएम मोदी ने कहा कि जीवन में प्रेरणा के इतने बड़े अवसर एक साथ आएं ऐसा बहुत ही कम होता है. नेताजी सुभाष जिन्होंने अपने पराक्रम से दुनिया की सबसे मजबूत सत्ता को हिलाकर रख दिया था, आप नेताजी के बारे में जितना पढ़ेंगे उतना ही आपको लगेगा कि कोई भी चुनौती इतनी बड़ी नहीं होती कि आपके फैसले को डिगा सके.

उन्होंने कहा कि भारत की वीर बेटियां हर मोर्चे पर शत्रु से लोहा लेने के लिए आज भी मोर्चे पर डटी हैं. आपके शौर्य की देश को जरूरत है और नई बुलंदी आपका इंतजार कर रही हैं. मैं आपमें भविष्य के अधिकारी देख रहा हूं.

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली हिंसा: दीप सिद्धू के खिलाफ FIR दर्ज, पर्यटकों के लिए बंद रहेगा लाल किला

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बीते साल भारत ने दिखाया है कि वायरस हो या बॉर्डर की चुनौती, वह अपनी रक्षा के लिए पूरी मजबूती से हर कदम उठाने में सक्षम है. वैक्सीन का सुरक्षा कवच हो या फिर भारत को चुनौती देने वालों के इरादों को आधुनिक मिसाइल से ध्वस्त करना, भारत हर मोर्चे पर समर्थ है.

  • \
Leave Your Comment