देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 16,311 नए मामले दर्ज हुए हैं. पिछले 6 महीनों में यह रोजाना के मामलों की सबसे कम संख्या है. अब देश में कुल मामलों की संख्या 10,4,66,595 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को ये जानकारी दी. इससे पहले सबसे कम 16,375 दैनिक मामले 5 जनवरी को दर्ज किए गए थे. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 161 मौतें हुईं, इससे कुल मृत्यु संख्या 1,51,160 हो गई है. पिछले 17 दिनों से देश में 300 से कम दैनिक मौतें दर्ज हो रही हैं.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 1,00,92,909 लोग बीमारी से उबर चुके हैं. वहीं वर्तमान में 2,22,526 लोग वायरस से पीड़ित हैं. देश में रिकवरी दर 96.43 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICAMR) ने कहा है कि 10 जनवरी को 6,59,209 परीक्षण होने के बाद अब तक कुल 18,517,55,831 परीक्षण हो चुके हैं.
देश में महाराष्ट्र 19,69,114 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. दैनिक नए मामलों में से लगभग 82.25 प्रतिशत केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, बिहार और गुजरात के हैं.
इस बीच बहुप्रतीक्षित सामूहिक टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू होने वाला है. इसके लिए 2 टीकों को मंजूरी दी जा चुकी है. केंद्र सरकार ने अभियान के पहले चरण में लगभग 30 करोड़ लोगों को टीका लगाने की योजना बनाई है.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा करेंगे. इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति की भी समीक्षा होगी. इस अहम मीटिंग में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अपनी तैयारियों की रिपोर्ट लेकर बैठेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से यह बैठक शाम चार बजे से शुरू होगी. भारत में दो मेड इन इंडिया वैक्सीन बन चुकी हैं. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है. इसके बाद देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान चलना है. सभी राज्य इस बड़े टीकाकरण अभियान की तैयारियों में जुटे हैं.
Leave Your Comment