India Post GDS Recruitment 2020-21: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे लोगों के लिए भारतीय डाक ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. भारतीय डाक कुल 1856 पदों पर भर्तियां करने वाला है. ये भर्ती गुजरात सर्कल के लिए निकाली गई हैं. इन पदों ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं. उम्मीदवार 20 जनवरी 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवर के पदों पर की जाएगी. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें...
पदों का विवरण
GDS (ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और DaK Sevak) – 1856 पोस्ट
ईडब्ल्यूएस – 201
ओबीसी – 412
पीडब्ल्यूडी -A – 12
पीडब्ल्यूडी-बी – 10
पीडब्ल्यूडी-सी – 19
PWD-DE – 3
एससी – 63
ST – 268
यूआर – 838
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
उम्र सीमा
न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
इतनी होगी सैलरी
टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे / स्तर 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
BPM – 12,000 / – रु.
एबीपीएम / डाक सेवक – रु. 10,000 / –
टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे / स्तर 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
BPM – 14,500 / – रु.
एबीपीएम / डाक सेवक – 12,000 / – रु.
आवेदन फीस
UR/OBC/EWS Male/trans-man के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. वहीं, female/trans-woman, SC/ST और PwD उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट appost.in/gdsonline पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा इच्छुक लोग नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी आवेदन कर सकते हैं.
Apply Online Direct Link
Leave Your Comment