×

कोरोना वायरस के संक्रमण में दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत

Atit

नई दिल्‍ली 06 Sep, 2020 02:18 pm

कोविड-19 महामारी के मामले में भारत ने ब्राज़ील को पीछे छोड़ दिया है. भारत में नए कोरोना वायरस से कुल संक्रमित लोगों की संख्या के मामले में ब्राज़ील को पीछे छोड़ दिया है. अब भारत में इस वायरस से कुल संक्रमित लोगं की संख्या 41 लाख 13 हज़ार से ज़्यादा हो चुकी है. जो अब सिर्फ़ अमेरिका से ही कम है.

अमेरिका में इस वायरस से कुल संक्रमित लोगों की संख्या क़रीब 65 लाख है. भारत में पिछले चौबीस घंटों में इस वायरस के संक्रमण के 90 हज़ार 632 नए मामले सामने आए, जो एक दिन में संक्रमण का नया रिकॉर्ड है. देश में इस वायरस से मरने वालों की तादाद 70 हज़ार 626 से अधिक है.

हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस समय देश में कोविड-19 के कुल एक्टिव केस की संख्या 8 लाख 62 हज़ार, 320 है. जो कुल संक्रमित लोगों का महज़ 21 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 31 लाख 80 हज़ार 865 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं. यानी, नए कोरोना वायरस से जितने लोग संक्रमित हुए हैं, उनमें से 77 फ़ीसद से ज़्यादा ठीक भी हो चुके हैं. भारत में इस वायरस से मृत्यु दर केवल 1.7 प्रतिशत है, जो पूरी दुनिया में सबसे कम है.

वहीं, अब भारत में हर रोज़ दस लाख से भी ज़्यादा कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च के आंकड़े बताते हैं कि भारत में 4 करोड़ 88 लाख 31 हज़ार, 145 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है.

पांच सितंबर को भी भारत ने 10 करोड़ 92 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना वायरस के सत्तर प्रतिशत से ज़्यादा मामले केवल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और दिल्ली में हैं. जबकि बाक़ी के केस देश के अन्य सभी राज्यों को मिलाकर हैं.

राजधानी दिल्ली में जुलाई और अगस्त के पहले पखवाड़े तक संक्रमण को काफ़ी हद तक क़ाबू किया जा चुका था. लेकिन, सितंबर में दिल्ली लगभग हर दिन, कोरोना वायरस के इन्फेक्शन का नया रिकॉर्ड बना रही है.

शनिवार को दिल्ली में संक्रमण के 2973 नए मामले सामने आए. दिल्ली में कल से मेट्रो सेवाएं भी शुरू होने जा रही हैं. इस वजह से यहां कोरोना वायरस का संक्रमण और तेज़ी से फैलने की आशंका है.

  • \
Leave Your Comment