×

कोरोना का कहर जारी, एक ही दिन में 47 हजार नए मामले दर्ज

TLB Desk

नई द‍िल्‍ली 22 Mar, 2021 01:10 pm

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में फिर से रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,951 मामले दर्ज किए गए हैं. आपको बता दें कि यह पिछले साढ़े चार महीनों में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. देश में अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,16,46,081 हो गई है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश में दैनिक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, इन 24 घंटों में ही देश भर में इस खतरनाक वायरस से 212 लोगों की मौत भी हुई है. इसके बाद देश में मरने वालों का आंकड़ा 1,59,967 तक पहुंच गया है. देश में एक्टिव मामलों की संख्या 3,34,646 हो गई है. इसी दौरान 21,180 लोगों के ठीक होने के बाद अब तक बीमारी से उबरे लोगों की कुल संख्या 1,11,51,468 हो गई है.

देश में पिछले 12 दिनों से लगातार मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इतनी बड़ी संख्या में दैनिक मामले इससे पहले 11 नवंबर को 47,905 दर्ज हुए थे.

आपको बता दें कि 16 जनवरी से देश में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अब तक 4.50 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.

  • \
Leave Your Comment