×

देश में कोरोना के नए मामलों ने तोड़ा रिकॉर्ड, दिल्‍ली में लगा 6 दिन का लॉकडाउन

TLB Desk

नई द‍िल्‍ली 19 Apr, 2021 02:12 pm

राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की नींद उड़ा दी है. बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगा दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में महामारी की चौथी लहर ने स्वास्थ्य सेवाओं को कमजोर कर दिया है. वहीं, देश भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में 2,73,810 ताजा कोविड मामले सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसी के साथ देश में अब कोरोना के कुल मामले 1.5 करोड़ के पार हो गए हैं. यह लगातार पांचवा दिन है जब देश में दो लाख से ज्यादा कोविड मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल मामले 1,50,61,919 तक पहुंच गए हैं. 

अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, "चौथी लहर को नियंत्रित करने के लिए एलजी अनिल बैजल और मैंने यह निर्णय लिया. इस अवधि में आवश्यक सेवाओं की अनुमति दी जाएगी और अधिक बेड भी स्थापित किए जाएंगे."

शहर में पिछले 24 घंटों में करीब 23,000 कोरोना के मामले सामने आये. वहीं, केजरीवाल और बैजल ने पूरे हालात पर चर्चा करने के लिए दिन में एक बैठक की.

केजरीवाल ने आगे कहा, "मैं नहीं कहूंगा कि हमारी स्वास्थ्य प्रणाली ध्वस्त हो गई है, लेकिन दोबारा कोरोना मामले बढ़ने के कारण यह खतरनाक स्थिति में है."

इससे पहले रविवार को केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में 100 से कम आईसीयू बेड उपलब्ध हैं और दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भी कमी है. दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री सिसोदिया और जैन ने रविवार को देर रात तक कई सरकारी अस्पतालों का दौरा किया. दिल्ली में रविवार को 25,000 से अधिक नए मामले सामने आए.

वहीं, देश भर में इस बीच पिछले 24 घंटों में कोविड से 1,619 लोगों की मौत हुई, इसी के साथ देश में अब तक 1,78,769 लोगों की जान चली गई है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 19,29,329 हो गई है.

इस दौरान कुल 1,44,178 मरीज रिकवर हुए हैं, 86 फीसदी की रिकवरी दर के साथ रिकवरी लोगों की संख्या 1,29,53,821 हो गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल 13,56,133 नमूनों का टेस्ट किया गया है. देश में अब तक कुल 26,78,94,549 नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इसी अवधि में कुल 12,30,007 लोगों को भी टीका लगाया गया है, वहीं, कुल टीकाकरण संख्या 12,38,52,566 हो गई है.

  • \
Leave Your Comment