भारत ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से मंगलवार को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ( BrahMos Supersonic Cruise Missile ) का परीक्षण किया. रक्षा सूत्रों के मुताबिक, भारत ने आज अंडमान निकोबार क्षेत्र से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के लैंड वर्जन का सफल परीक्षण किया है. इस मिसाइल का टारगेट क्षेत्र में मौजूद दूसरा द्वीप था.
सूत्रों के मुताबिक, "इस सुपरसोनिक क्रूस मिसाइल का परीक्षण आज सुबह 10 बजे किया गया और उसने सफलतापूर्वक अपने टार्गेट को निशाना बनाया. परीक्षण भारतीय सेना द्वारा किया गया. अब ब्रह्मोस मिसाइल की स्ट्राइक रेंज को बढ़ाकर 400 किलोमीटर कर दिया गया है."
यह परीक्षण उन खबरों के बीच किया गया है, जिनमें कहा जा रहा था कि चीन के साथ लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) और पाकिस्तान के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LOC) पर चल रहे तनाव के बीच भारत इस हफ्ते सुपरसोनिक मिसाइल के कई लाइव टेस्ट करेगा. आपको बता दें कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) यानी कि डीआरडीओ ने 35 दिनों में कम से कम 10 मिसाइलों का परीक्षण किया है.
भारत के डीआरडीओ और रूस की एनपीओ मशीनोस्ट्रोयेनिया (NPO Mashinostroeyenia) ने संयुक्त रूप से ब्रह्मोस का विकास किया है. भारत की ब्रहृमापुत्र और रूस की मस्कवा नदियों को मिलाकर इसका नाम ब्रह्मोस रखा गया है. ब्रह्मोस मध्यम दूरी की सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल है, जिसे पनडुब्बी से, पानी के जहाज से, विमान से या जमीन से भी छोड़ा जा सकता है. यह दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है. क्रूज प्रक्षेपास्त्र उसे कहते हैं जो कम ऊंचाई पर तेजी से उड़ान भरती है और इस तरह से रडार के संपर्क में आने से बच जाती है.
ब्रह्मोस की विशेषताएं
- ब्रह्मोस हवा में ही मार्ग बदल सकती है और चलते-फिरते लक्ष्य को भी भेद सकती है.
- इसको वर्टिकल या सीधे भी प्रक्षेपक से दागा जा सकता है.
- यह मिसाइल थलसेना, जलसेना और वायुसेना तीनों के काम आ सकती है.
- यह 10 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भर सकती है और रडार की पकड़ में नहीं आती.
- इसको मार गिराना लगभग नामुमकिन है.
- ब्रह्मोस अमरीका की टॉम हॉक से लगभग चार गुना तेज है.
- यह मिसाइल 1200 यूनिट ऊर्जा पैदा कर अपने लक्ष्य को तहस-नहस कर सकती है.
गौरतलब है कि भारत दुनिया का अकेला ऐसा देश है जिसके पास मन्यूवरवल सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है. ब्रह्मोस-II नाम की हाइपरसोनिक मिसाइल पर अभी काम चल रहा है.
Leave Your Comment