×

अनलॉक-4: मेट्रो चलेगी, नियमों का सख़्ती से पालन करने के निर्देश

Atit

नई दिल्‍ली 30 Aug, 2020 03:23 pm

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन में नई रियायतों का एलान कर दिया है. अब राज्यों को सख़्त दिशा-निर्देशों के साथ अपने यहां मेट्रो सेवाएं शुरू करने की इजाज़त दे दी है. दिल्ली में मेट्रो सेवा सात सितंबर से शुरू होगी. मेट्रो ट्रेनों को चरणबद्ध तरीक़े से शुरू किया जाएगा.

इसके अलावा केंद्र सरकार ने राज्यों को सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक, मनोरंजन और खेल के आयोजन शुरू करने की भी इजाज़त दे दी है.

हालांकि इन कार्यक्रमों के लिए कड़ी शर्तें रखी गई हैं. जैसे कि किसी भी आयोजन में अधिकतम 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे. और सभी को मास्क पहनने के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. कार्यक्रम में आने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी.

अनलॉक-4 के तहत राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में स्कूल के अध्यापकों और नॉन टीचिंग स्टाफ़ को स्कूल आने की इजाज़त भी दी जाएगी. ताकि वो छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा और टेली काउंसेलिंग दे सकें. इसके अलावा, नौवीं से बारहवीं क्लास तक के छात्रों को अपने अभिभावकों की लिखित इजाज़त के बाद स्कूल जाने की मंज़ूरी मिल सकेगी.

पढ़ें: भारत की ब्लैक सक्सेज: कोविड-19 के संक्रमण में बना नंबर-3

केंद्रीय गृह सचिव, अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को चिट्ठी लिखी है. इसमें केंद्रीय गृह सचिव ने कहा है कि ये अधिकारी अनलॉक-4 की प्रक्रिया का सख़्ती से पालन करने के दिशा-निर्देश अपने मातहत अधिकारियों को जारी करें.

कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने 22 मार्च को पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया था. हालांकि, एक जून से सरकार ने देश भर में लॉकडाउन में रियायतें देने की शुरुआत की थी. इसे सरकार की ओर से अनलॉक कहा गया था. एक सितंबर से इसी का चौथा चरण शुरू हो रहा है, जिसमें चरणबद्ध तरीक़े से कुछ और सार्वजनिक गतिविधियों के लिए मंज़ूरी दी गई है.

हालांकि, इस राउंड में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर और अन्य शिक्षण संस्थानों को काम शुरू करने की मंज़ूरी नहीं दी गई है.

अनलॉक-4 की सबसे ख़ास बात यही है कि इसमें दिल्ली समेत सभी राज्यों में मेट्रो ट्रेन सेवाएं दोबारा शुरू करने की हरी झंडी दी गई है. इसके लिए शहरी विकास मंत्रालय की ओर से अलग से गाइडलाइन जारी की जाएंगी.

अनलॉक-4 के बावजूद, कोरोना वायरस के संक्रमण वाली कंटेनमेंट ज़ोन में लॉकडाउन के नियमों का सख़्ती से पालन किया जाएगा. इन इलाक़ों में केवल ज़रूरी सेवाओं की छूट रहेगी. केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि संबंधित ज़िलाधिकारी अपने अपने ज़िले की कंटेनमेंट ज़ोन की जानकारी स्पष्ट रूप से वेबसाइट पर दें.

मनोरंज के शौकीन लोगों के लिए राहत की बात ये है कि एक सितंबर से ओपन एयर थिएटर खुल सकेंगे.

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने की रफ़्तार हाल के दिनों में काफ़ी तेज़ हो गई है. कुल संक्रमण के मामले में भारत, अमेरिका और ब्राज़ील के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है. जबकि, पिछले कई दिनों से इस महामारी से प्रति दिन एक हज़ार से अधिक लोगों की मौत दर्ज की जा रही है.

VIDEO: Top News of The Day: द‍िन भर की प्रमुख खबरें सिर्फ 4 मिनट में

TOP NEWS OF THE DAY: दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ 4 मिनट में

  • \
Leave Your Comment