भारतीय नौका (Indian Navy) सेना का मिग-29 (MiG 29K) ट्रेनर विमान गुरुवार को अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार दो पायलटों में से एक को बचा लिया गया है जबकि दूसरा पायलट अभी भी लापता है. दूसरे पायलट को खोजने के लिए खोज अभियान जारी है. नौ सेना ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की कि यह दुर्घटना गुरुवार शाम 5 बजे की है.
भारतीय नौसेना ने एक बयान जारी कर कहा, "एक पायलट को बचा लिया गया है, जबकि दूसरे पायलट की खोज के लिए वायु और सतह इकाइयों को लगा दिया गया है."
भारतीय नेवी का कहना है कि सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. आपको बता दें कि ये विमान आईएनएस विक्रमादित्य से संचालित किया जा रहा था.
गौरतलब है कि मिग-29 विमान इससे पहले भी कई बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. ऐसे में मिग-29 उड़ता ताबूत (फ्लाइंग कॉफिन) भी कहा जाता है. पिछले एक साल में देश में कई मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं.
भारतीय नौसेना के पास 40 से अधिक मिग-29K लड़ाकू विमानों का बेड़ा है, जो गोवा से बाहर स्थित है और यह INS विक्रमादित्य विमानवाहक पोत से भी संचालित होता है. इसी साल फरवरी में भारतीय नेवी का एक मिग गोवा में क्रैश हो गया था. उस समय मिग- 29K अभ्यास पर था.
आपको बता दें कि रूस में बनाया गया मिग-29 एक लड़ाकू विमान है. 17.32 मीटर लंबा यह विमान अधिकतम 18,000 किलोग्राम वजन लेकर उड़ान भर सकता है. इसकी ईंधन क्षमता 3,500 किलोग्राम है.
Leave Your Comment