×

India’s Best Dancer: टाइगर पॉप बने विनर, ईनाम में मिले 15 लाख

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 23 Nov, 2020 12:33 pm

डांस रिएलिटी शो इंडियाज़ बेस्‍ट डांसर (India’s Best Dancer) के फर्स्‍ट सीजन को विजेता मिल गया है. रविवार को हुए शो के फिनाले में गुड़गांव के टाइगर पॉप (अजय सिंह) को विनर घोषित किया गया. उन्‍हें बतौर ईनाम 15 लाख रुपये दिए गए. आपके बत दें कि टाइगर पॉप (Tiger Pop) को उनके डांसिंग स्‍टाइल पॉपिंग के लिए खास तौर से जाना जाता है.

टाइगर ने चार अन्‍य प्रतिभागियों को फाइनल में हराकर ट्रॉफी पर कब्‍जा जमाया. टाइगर के अलावा शो के अन्‍य फाइनलिस्‍ट थे मुकुल गेन, श्‍वेत वॉरियर, परमदीप सिंह और सुब्रनील पॉल. जहां टाइगर को सबसे ज्‍याद वोट मिले, वहीं मुकुल और श्‍वेता दूसरे व तीसरे नंबर पर रहे.

आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा, कोरियोग्राफर गीता कपूर और टेरेंस लुईस व नोरा फतेही इंडियाज़ बेस्‍ट डांसर के जज थे. आपको बता दें कि मलाइका को कोविड-19 होने के बाद नोरा फतेही को शो का जज बनाया गया था. हालांकि मलाइका की वापसी के बाद नोरा चली गईं थीं. लेकिन कम समय वह दर्शकों की चहेती बन गईं, जिसके बाद शो के निर्माता उन्‍हें फिर से वापस ले आए.

शो जीतने के बाद टाइगर ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया से कहा, "इंडियाज़ बेस्‍ट डांसर का टाइटल जीतकर मैं बेहद खुश हूं. मुझे विश्‍वास नहीं हो पा रहा है कि इंडियाज़ बेस्‍ट डांसर जैसे प्‍लैटफॉर्म पर जाना और उसे जीतने का मेरे बचपन का सपना आज सच हो गया है. इस शो की मेरी पूरी यात्रा, पहले ऑडिशन से लेकर पहली बैटल, वर्तिका झा जैसी कोरियोग्राफर के साथ जोड़ी बनाने से लेकर पफॉर्म करने और हफ्ते दर हफ्ते कुछ न कुछ नया सीखने तक सब कुछ सपने जैसा है. इस स्‍टेज पर खड़े होकर मुझे अहसास हुआ कि प्रशंसा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उसे हासिल करने के लिए आपको मेहनत करनी पड़ती है. हमें जमीन से जुड़े रहने देने और हमारी प्रेरणा बने रहने के लिए मैं सभी जजों का धन्‍यवाद करना चाहता हूं. मुझे दुनिया भर से जो प्‍यार और समर्थन मिला है उसके लिए मैं सभी का आभारी हूं."

  • \
Leave Your Comment