कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में भारत लगातार विजय पथ पर बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, तीन महीने बाद पहली बार भारत में हर दिन सामने आने वाले कोरोना के संक्रमण की संख्या 50 हज़ार से कम हो गई है. पिछली बार भारत में एक दिन में कोरोना के संक्रमण के 50 हज़ार से कम मामले 29 जुलाई को आए थे.
#IndiaFightsCorona:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) October 20, 2020
LIVE NOW
Press briefing on the actions taken, preparedness and updates on #COVID19. #StaySafe #IndiaWillWin #Unite2FightCorona @drharshvardhan @ProfBhargava @ICMRDELHI@MoHFW_INDIA @PIB_Indiahttps://t.co/w1Ztxoisiw
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत में रिकवरी रेट दुनिया में सबसे ज़्यादा है, तो इस वायरस से डेथ रेट दुनिया भर में सबसे कम है. भारत में इस समय नए कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल एक्टिव केस 7.5 लाख से कम हैं, जबकि अब तक 67 लाख से ज़्यादा लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं.
#IndiaFightsCorona:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) October 20, 2020
Major highlights of this week:
-Recovered cases crossed 67 lakhs
-More than 9.6 crore tests conducted
-Cumulative, weekly and daily positivity rates stands at 7.90%, 6.0% and 4.5% respectively
-9.8% of total cases are Active cases: Secretary, @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/LIiVpDWnuy
भारत ने अब तक करीब 10 करोड़ कोरोना टेस्ट कर लिए हैं, जबकि कुल मामलों में से 10 प्रतिशत से भी कम इस वक़्त एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में इस महामारी से रिकवरी रेट 88 परसेंट से भी ज़्यादा है. यानी कोरोना वायरस से संक्रमित हर सौ लोगों में से 88 लोग ठीक हो जाते हैं. वहीं, डेथ रेट 1.52 परसेंट यानी कुल मरीज़ों में से 1.52 प्रतिशत लोगों की ही इस महमारी से जान जा रही है. हर दस लाख की आबादी में संक्रमित लोगों की संख्या भारत में जहां 300 के आस-पास है. तो वहीं, अमेरिका और फ्रांस जैसे देशों में यह संख्या भारत से कई गुना अधिक है.
#IndiaFightsCorona:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) October 20, 2020
India's Cases per million population reported in last 7 days stands at 310, while the global average is 315: Secretary, @MoHFW_INDIA #StaySafe #IndiaWillWin #Unite2FightCorona @ICMRDELHI pic.twitter.com/AO8jqKi050
भारत में कोरोना महामारी से हर 10 लाख में से 83 लोगों की मौत हुई है. वहीं, अमेरिका में ये संख्या 657 प्रति दस लाख है.
Leave Your Comment