इंदिरा एकादशी (Indira Ekadashi) को पापांकुशा एकादशी (Papankusha Ekadashi) के नाम से भी जाना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार श्रद्धापूर्वक और नियमपूर्वक इस एकादशी (Ekadashi) का व्रत करने से व्यक्ति के सभी पापों का नाश होता है. यही नहीं इंदिरा एकादशी व्रत (Indira Ekadashi Vrat) के प्रताप से पितरों को अधोगति से मुक्ति मिलती है. यानी इस एकादशी का व्रत करने से पितरों को मुक्ति मिलती है. गौरतलब है कि हिन्दू धर्म में हर महीने दो और पूरे साल में कुल 24 एकादशियां पड़ती हैं, लेकिन इस बार अधिकमास (Adhikmas) होने के कारण दो एकादशियां और जुड़ गईं हैं, जिनके कारण इनकी संख्या 26 हो गई है. आपको बता दें कि प्रत्येक तीसरे वर्ष अधिकमास लगता है. इस वीडियो में जानिए इंदिरा एकादशी का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्व.
Leave Your Comment