×

डिस्टेंस लर्निंग में IGNOU ने रचा इतिहास, NAAC ने दिया A++ ग्रेड

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 09 Jan, 2021 06:22 pm

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) को NAAC द्वारा A ++ ग्रेड दिया गया है. इग्नू रजिस्ट्रार ने कहा कि ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड में इग्नू पहला उच्च शिक्षण संस्थान है जिसे NAAC द्वारा मान्यता प्राप्त है. NAAC टीम की ओर से दो से सात जनवरी 2021 तक विश्वविधालय का वृहद निरीक्षण किये जाने के बाद विवि को उसकी गुणवत्ता के आधार पर यह ग्रेड दिया गया. NAAC मानदंडों के अनुसार, ओपन डिस्टेंस लर्निंग विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन सात पहलुओं पर किया जाता है, जिनमें पाठ्यक्रम सम्बंधित पहलू, अध्यापन, अधिगम एवं मूल्याकन, शोध, नवाचार एवं विस्तार, इंफ्रास्ट्रक्चर एवं संसाधन,  शिक्षार्थी सहायता सेवा, गवर्नेंस, नेतृत्व एवं प्रबंधन, एवं संस्थागत मूल्य एवं सर्वोत्तम प्रथाएं हैं. 

इस मौके पर इग्नू के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव ने इग्नू मुख्यालय, क्षेत्रीय केंद्र एवं अध्ययन केंद्र के समस्त अधिकारियो एवं कर्मचारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा, ''नैक द्वारा इग्नू को दिए गए इस उच्चतम ग्रेड के साथ समस्त विश्वविद्यालय परिवार को इस गुणवत्ता को भविष्य में बनाए रखने एवं श्रेष्ठ्तम शिक्षार्थी सेवाएं प्रदान करने का दायित्त्व भी स्वीकार करना होगा.''

इग्नू के रजिस्ट्रार ने कहा, ''विश्वविद्यालय की NAAC मान्यता विश्वविद्यालय की बिरादरी की मेहनत, समर्पण और टीम की भावना का परिणाम है. विश्वविद्यालय भी इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सभी छात्रों और पूर्व छात्रों को शुभकामनाएं देता है. यह पिछले 34 वर्षों से इग्नू टीम की प्रतिबद्धता, समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है.''

यह भी पढ़ें: GATE 2021 परीक्षा के एडमिट कार्ड में है गलती तो 13 जनवरी तक ऐसे करें करेक्शन

बता दें कि 1994 में स्थापित राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC), उच्च शिक्षा संस्थानों के आवधिक मूल्यांकन और मान्यता के लिए और उच्च शिक्षा संस्थानों में शैक्षणिक वातावरण को प्रोत्साहित करने के लिए टीचिंग-लर्निंग और अनुसंधान की गुणवत्ता को बढ़ावा देने का काम करता है. हालांकि, NAAC ने हाल ही में डिस्टेंस लर्निंग कार्यक्रमों की पेशकश करने वाले विश्वविद्यालयों के मूल्यांकन और मान्यता के लिए मानदंड तैयार किए हैं.

  • \
Leave Your Comment