बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने इंस्टाग्राम पर बेयर ग्रिल्स के शो 'इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' (Into The Wild With Bear Grylls) का प्रोमो शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षय चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं. यह चाय भी कोई ऐसी-वैसी नहीं बल्कि हाथी के मल की है. इस वीडियो में अक्षय, बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल में सैर करते नज़र आ रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने बताया कि ब्रिटिश एडवंचरर ब्रेयर ग्रिल्स ने उन्हें कैसे हाथी के मल की चाय पिलाई. शो 'इन द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' के अगले एपिसोड में अक्षय जंगल में एडवेंचरस कारनामे करते हुए नजर आएंगे.
एक मिनट के इस वीडियो की शुरुआत अक्षय कुमार की एंट्री से ही होती है. वो हेलिकॉप्टर से उतरते नज़र आते हैं और उसके बाद बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल के सफर पर निकलते हैं. इस दौरान वो हाथी के मल से बनी चाय पीते हुए नजर आते हैं. यही नहीं वह नदी में मगरमच्छ के ऊपर से रस्सी के सहारे जाते हुए और ग्रिल्स के साथ दौड़ते नजर आ रहे हैं.
इस एडवेंचरस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, "इन्टू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स उनके सामने बहुत सारी चुनौतियां लेकर सामने आया, लेकिन ग्रिल्स ने हाथी के मल से बनी चाय पिलाकर मुझे चौंका दिया. क्या दिन था."
खबर है कि इस एपिसोड को कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में शूट किया गया था.
गौरतलब है कि अक्षय से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमिल सुपरस्टार रजनीकांत बेयर ग्रिल्स शो में दिखाई दे चुके हैं.
Leave Your Comment