×

IPS अशोक कुमार बने उत्तराखंड के नए डीजीपी

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 21 Nov, 2020 07:18 pm

आईपीएस ऑफिसर अशोक कुमार (IPS Ashok Kumar) को उत्तराखंड राज्‍य का नया डीजीपी बनाया गया है. सरकार ने शुक्रवार शाम इस बाबत आदेश जारी किया. राज्‍य के गृह विभाग सचिव नितेश कुमार झा ने आदेश जारी कर बताया कि अशोक कुमार 30 नवंबर को वर्तमान डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी से प्रभार लेंगे.

आदेश के मुताबिक, "नियमों के आधार पर तीन आईपीएस अधिकारियों के पैनल ने अशोक कुमार का चयन किया है. पैनल में शामिल दो अन्‍य आईपीएस ऑफिसर थे वी विनय कुमार और एमए गणपति. 30 नवंबर को रतूड़ी रिटायर हो जाएंगे और कुमार प्रभार ले लेंगे."

वही, अशोक कुमार ने कहा, "आदेश जारी हो चुका है, लेकिन मैं 30 नवंबर को कार्यभार संभालूंगा. बतौर डीजीपी मैं मुख्‍य रूप से राज्‍य में कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने और पहाड़ी इलाकों में आने वाली आपदाओं की स्थिति को अच्‍छी तरह संभालने पर ध्‍यान दूंगा."

मूलरूप से हरियाणा के पानीपत जिले के कुराना गांव के रहने वाले अशोक कुमार का जन्‍म 11 नवंबर 1963 को हुआ था. उन्‍होंने अपनी स्‍कूली शिक्षा गांव के सरकारी स्‍कूल से पूरी की और फिर आईआईटी दिल्‍ली से बीटेक और एमटेक किया. साल 1989 में यूपीएसी निकालने के बाद वह आईपीएस बन गए.

अशोक कुमार अविभाजित उत्तर प्रदेश में काम कर चुके हैं और वर्तमान में उत्तराखंड के डायरेक्‍टर जनरल (लॉ & ऑर्डर) हैं. वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स और बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स में भी रह चुके हैं. उन्‍होंने साल 2001 में संयुक्‍त राष्‍ट्र के अधीन कोसोवो में भी अपनी सेवाएं दी थीं. 

  • \
Leave Your Comment