2014 में मिली जबरदस्त हार के बाद कांग्रेस पार्टी के बुरे दिनों का अंत नहीं हो रहा है. जिन राज्यों में थोड़ी-बहुत उम्मीद होती है, उनमें भी कांग्रेस जीत की दहलीज पर पहुंचकर ठहर जाती है. कांग्रेस की इस असफलता को लेकर कांग्रेस के अंदर बहुत थोड़े लोग और बाहर बैठे राजनीतिक चिंतक-आलोचक ये मानकर चलने लगे हैं कि कांग्रेस की इस असफलता का कारण गांधी परिवार है. ऐसे में जब तक पार्टी गांधी परिवार से इतर किसी व्यक्ति को अपना नेता नहीं चुनेगी, असफलता के इस गर्त से पार्टी को कोई नहीं उबार सकता. इन आलोचकों की नजर में राहुल गांधी असफलता के पर्याय हैं. लेकिन क्या वास्तव में ऐसा है? क्या कोई और दूसरा व्यक्ति कांग्रेस की कमान संभाल सकता है? या कांग्रेस की असफलता के क्या वास्तविक कारण हो सकते हैं? कांग्रेस का इतिहास क्या कहता है?
Leave Your Comment