×

जामिया ने लॉकडाउन में ऑनलाइन मोड से 77 PhD और 6 M.Phil की मौखिक परीक्षाएं लीं

Career16PlusDesk

नई दिल्‍ली 27 Aug, 2020 03:52 pm

जामिया मिलिया इस्लामिया बड़े पैमाने पर सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए वर्चुअल एमफिल/पीएचडी विवा वोस (मौखिक परीक्षाएं) और पीएचडी प्री सबमिशन के काम जारी रखे हुए है. जामिया देश के उन संस्थानों में शामिल है, जिसने एमफिल/पीएचडी विवा वोस ऑनलाइन शुरू किया है. 

कोविड -19 महामारी की वजह से जबसे कक्षाओं में पढ़ाई का काम रूक गई है, तब से विश्वविद्यालय ने 76 पीएचडी विवा वोस, 5 पीएचडी प्री सबमिशन, 1 एमफिल/पीएचडी विवा वोस, 6 एमफिल विवा वोस और 2 एम.टेक विवा वोस का आयोजन किया है. एक विवा वोस का आयोजन गूगल मीट पर किया जा रहा है और सभी विवा वोस रिकॉर्ड किए गए हैं, ताकि बाद में इनका सन्दर्भ के तौर उपयोग हो सके.   
  
ऑनलाइन विवा वोस 11 जून, 2020 से शुरू हुआ और जामिया का सेंटर फॉर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (सीआईटी) इनके संचालन की सुविधाएं मुहैया करा रहा है. इसके अलावा सीआईटी ने दर्जनों वेबिनार और प्रशिक्षण कार्यक्रम, सीएएस के तहत चयन समितियों, वित्त समिति की बैठकों, कार्यकारी समिति की बैठकों और विश्वविद्यालय की अन्य महत्वपूर्ण आधिकारिक बैठकों के आयोजन में भी मदद की है.

जामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर के दिशानिर्देश पर ऑनलाइन शिक्षण और अन्य गतिविधियां शुरू हुईं. उन्होंने कोविड-19 महामारी के चलते पढ़ाई और उससे जुड़े अन्य कार्यों का नुकसान बचाने के लिए आईटी तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया है.

  • \
Leave Your Comment