पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मानकोट सेक्टर में एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. आज सुबह लगभग 5:15 पर पाकिस्तान सेना की ओर से मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर मोर्टार के साथ छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई, जिसके कारण मकान क्षतिग्रस्त हो गए. पाकिस्तान की इस हरकत के जवाब में भारतीय सेना ने कार्यवाई की है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी सेना कई बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुकी है. पाकिस्तानी सेना आतंकियों की घुसपैठ करवाने के लिए आए दिन सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रही है.
हालांकि भारतीय सेना की मुस्तैदी के चलते पाकिस्तान की सेना सफल नहीं पो रही. इससे पहले राजोरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर के माला क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में सेना का जेसीओ गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद उसे उपचार के लिए हवाई मार्ग से उधमपुर कमान अस्पताल ले जाया गया था.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर का स्पेशल स्टेटस बहाल करने का आंदोलन करेंगे अब्दुल्ला-मुफ़्ती
आपको बता दें कि कश्मीर घाटी में आतंकियों के मंसूबे पूरे नहीं हो पा रहे है. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का सफाया जारी है. आतंकियों के सफाए के लिए सेना द्वारा बराबर ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. शोपियां जिले के चकुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने बुधवार को दो आतंकियों को मार गिराया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. इसके साथ ही पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है.
#Encounter has started at #Chakura area of #Shopian. Police and security forces are on the job. Further details shall follow. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 14, 2020
Leave Your Comment