×

जब किसानों ने रोक दी जाह्नवी कपूर की शूटिंग, एक्‍टर बोलीं- देश के दिल में हैं अन्नदाता

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 14 Jan, 2021 02:21 pm

एक्‍टर जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्‍म 'गुड लक जेरी' की शूटिंग 11 जनवरी को कुछ देर के लिए रोक दी गई थी. आपको बता दें कि फिल्‍म की शूटिंग फतेहगढ़ साहिब शहर के बस्‍सी पठाना में हो रही थी, तभी कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसान वहां इकट्ठा हो गए और कहने लगे कि वे इस मसले पर जाह्नवी की राय जानना चाहते हैं.

हालांकि, फिल्‍म के क्रू के आश्‍वासन पर किसान वहां से वापस लौट गए.

एक्‍टर जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्‍म 'गुड लक जेरी' की शूटिंग 11 जनवरी को कुछ देर के लिए रोक दी गई थी. आपको बता दें कि फिल्‍म की शूटिंग फतेहगढ़ साहिब शहर के बस्‍सी पठाना में हो रही थी, तभी कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसान वहां इकट्ठा हो गए और कहने लगे कि वे इस मसले पर जाह्नवी की राय जानना चाहते हैं.

हालांकि, फिल्‍म के क्रू के आश्‍वासन पर किसान वहां से वापस लौट गए.

एसएचओ बलविंदर सिंह के मुताबिक, "उन्‍होंने फिल्‍म क्रू और डायरेक्‍टर से कहा कि किसान आंदोलन पर बॉलीवुड नेताओं ने किसानों के समर्थन में न तो कुछ कहा और न ही कोई प्रतिक्रिया दी. जब फिल्‍म के डायरेक्‍टर ने उन्‍हें आश्‍वासन दिया कि जाह्नवी कपूर प्रदर्शन को लेकर अपनी राय देंगी तब वे वापस चले गए. अभी फिलहाल शूटिंग चल रही है."

आपको बता दें कि बाद में जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी कर किसानों के योगदान पर बात की. उन्‍होंने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में लिखा, "किसान हमारे देश के दिल में हैं. मैं देश के अन्नदाताओं का महत्व समझती हूं और उनकी कद्र करती हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि जल्दी ही इस समस्या का समाधान निकलेगा, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा."

आपको बता दें कि किसान संसद के मानसून सत्र में पारित तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ 26 नवंबर 2020 से दिल्‍ली की अलग-अलग सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं. किसान केंद्र सरकार द्वारा लागू कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) कानून 2020, कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार कानून 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) कानून 2020 को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी देने की मांग कर रहे हैं. 

  • \
Leave Your Comment