×

JEE Advanced 2021: 3 जुलाई को होगी जेईई एडवांस्ड परीक्षा, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 07 Jan, 2021 07:59 pm

JEE Advanced 2021: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई-एडवांस्ड परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को कहा कि JEE Advanced परीक्षा 3 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी. शिक्षा मंत्री ने भारतीय IITs में बैचलर डिग्री में एडमिशन के लिए योग्यता मानदंड की भी घोषणा की. उन्होंने बताया कि इस बार आईआईटी में दाखिले के लिए 75 प्रतिशत अंकों का मानदंड खत्म कर दिया है.

इस बार परीक्षा का आयोजन आईआईटी, खड़गपुर की ओर से किया जाएगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सभी परीक्षार्थियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि मैं सभी छात्रों को शुभकामनाएं देता हूं. सभी उम्मीदवारों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय है.

इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वे गुरुवार शाम छह बजे IIT में प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड और JEE एडवांस्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान करेंगे. बता दें कि जेईई मेन के शीर्ष तकरीबन 2,50,000 क्वालीफाइड छात्र जेईई एडवांस्ड में उपस्थित होने के लिए पात्र होते हैं.

यह भी पढ़ें: 7 साल के इस बच्चे ने Microsoft टेक्नोलॉजी एसोसिएट परीक्षा पास कर रचा इतिहास

आपको बता दें कि पिछले साल इस परीक्षा का आयोजन आईआईटी दिल्ली ने कराया था, जिसे करीब 2.45 लाख छात्रों ने क्वालिफाई किया था. 

क्या है JEE Advanced परीक्षा
जेईई एडवांस्ड 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों यानी आईआईटी में एडमिश के लिए आयोजन कि जाने वाली एक परीक्षा है. जो स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई करते हैं, उन्हें उनकी रैंक के आधार पर जोसा काउंसलिंग (JoSAA Counselling) के माध्यम से आईआईटी में एडमिशन मिलता है. 

VIDEO: Maharashtra Board: अप्रैल-मई में हो सकती है महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षाएं, 1 मिनट में जानें डिटेल

  • \
Leave Your Comment