×

JEE Main 2020: किसी और ने दी परीक्षा और छात्र ने हासिल किए 99 फीसदी नंबर, अब पुलिस कर रही जांच..

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 29 Oct, 2020 10:31 am

JEE Main 2020: एक छात्र द्वारा फर्जीवाड़े से जेईई मेन परीक्षा पास करने का मामला सामने आया है. यह मामला असम का है जहां एक छात्र ने परीक्षा में अपनी जगह किसी दूसरे शख्स को बैठाया था. मित्रदेव शर्मा की ओर से गुवाहाटी के अजारा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक जेईई मेन में 99.8 फीसदी मार्क्स लाने वाला छात्र 5 सितंबर को हुई परीक्षा में बैठा ही नहीं था.

गुवाहाटी के अतिरिक्त डीसीपी (पश्चिम) सुप्रोतिव लाल बरुआ ने कहा, ''इस संबंध में 23 अक्टूबर को एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें जेईई मेन परीक्षा में प्रोक्सी का आरोप लगाया गया. इन आरोपों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है.''

FIR में आरोप लगाया गया है कि उम्मीदवार को शहर के बोरझार स्थित एक केंद्र में जेईई परीक्षा के लिए उपस्थित होना था. लेकिन बायोमेट्रिक उपस्थिति की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद वह निरीक्षक की मदद से परीक्षा हॉल से बाहर आया और किसी और ने उस छात्र की जगह परीक्षा दी.

डीसीपी का कहना है JEE परीक्षा देने वाले छात्र द्वारा खुद ही कथित तौर पर एक फोन कॉल के दौरान यह स्वीकार करने के बाद मामला सामने आया है. पुलिस के पास फोन कॉल की रिकॉर्डिंग मौजूद है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में MBBS की 230 सीटें बढ़ीं, सीकर में नए मेडिकल कॉलेज को मंजूरी

इस मामले की जांच के लिए पुलिस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के संपर्क में है जो देश भर में जेईई परीक्षा का आयोजन कराती है. पुलिस का कहना है कि जांच में मदद के लिए एनटीए से डाटा मांगा जा रहा है.

Leave Your Comment