JEE Main परीक्षा का आयोजन 1 से 6 सितंबर के बीच किया जाएगा. जेईई मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 अगस्त या इसके बाद जारी होने की उम्मीद की जा रही है. . जेईई मेन 2020 एडमिट कार्ड ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड किए जा सकेंगे. परीक्षा की तारीख नजदीक है ऐसे में स्टूडेंट्स को अपनी तैयारी और तेज कर देनी चाहिए. समय कम है इसीलिए स्टूडेंट्स को रिवीजन पर फोकस करना चाहिए. आज हम जेईई मेन 2020 के उम्मीदवारों के लिए 5 आसान और जरूरी टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें फॉलो कर वे एग्जाम को क्रैक कर सकते हैं. आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...
JEE Main Preparation Tips: जेईई मेन की परीक्षा के लिए टिप्स
1. सभी विषयों पर करें फोकस
केमिस्ट्री, फिजिक्स, गणित तीनो विषयों की तैयारी अच्छे से करें. किसी एक विषय में भी अगर आपकी तैयारी कम रह गई तो आपके लिए परीक्षा को क्रैक करना मुश्किल हो सकता है.
2. रिवीजन पर दें ध्यान
एग्जाम नजदीक है, अधिकतर स्टूडेंट्स अपना सिलेबल पूरा कर चुके होंगे, ऐसे में उन्हें अपने रिवीजन पर फोकस करना चाहिए. रिवीजन करने के लिए दिन और टॉपिक/चैप्टर चुने और उस हिसाब से रिवीजन पूरा करें. उन टॉपिक्स पर ज्यादा फोकर करें जिनमें आप कमजोर हैं.
3. काफी मददगार हैं मॉक टेस्ट
मॉक टेस्ट परीक्षा की तैयारी में काफी मददगार साबित होते आए हैं। स्टूडेंट्स मॉक टेस्ट की मदद से रिवीजन के साथ परीक्षा को तय समय में पूरा करने की प्रैक्टिस कर सकते हैं। स्टूडेंट्स वेबसाइट www.nta.ac.in/abhyas पर जाकर मॉक टेस्ट ले सकते हैं.
4. पिछले साल के पेपर सॉल्व करें
स्टूडेंट्स को समय निकालकर पिछले साल के पेपर्स सॉल्व करने चाहिए, ऐसे करने से आप पेपर के स्तर को समझ पाएंगे.
5. पढ़ाई के बीच ब्रेक लेते रहे, पॉजिटिव रहें
कई स्टूडेंट्स घंटों लगातार एग्जाम की तैयारी करते हैं, इससे उनके दिमाग पर गहरा असर पड़ता है. दिमाग और शरीर को आराम देना बेहत जरूरी है, ऐसे में स्टूडेंट्स समय-समय पर ब्रेक लेते रहें. स्टूडेंट्स 2 घंटा बढ़ने के बाद आधा घंटा ब्रेक ले सकते हैं और फिर आगे की पढ़ाई शुरू कर सकते हैं. साथ ही स्टूडेंट्स को पॉजिटिव रहने की जरूरत है.
Leave Your Comment