×

JEE Main 2020 Result: आज जारी होगा जेईई मेन का रिजल्ट, यहां कर पाएंगे चेक

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 11 Sep, 2020 11:03 am

JEE Main 2020 परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया जाएगा. जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट (JEE Main 2020 Result) ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर जाकर ही अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट करना होगा. जेईई मेन परीक्षा का आयोजन 1 से 6 सितंबर के बीच किया गया था. 

JEE Main 2020 Result इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
NTA JEE Main Result Link

NTA JEE Main Result 2020 इन स्टेप्स से करें चेक

स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब Through Application Number and Password या Through Application Number and Date of Birth के ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि सबमिट करें.
स्टेप 5: रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, अब इसे डाउनलोड कर लें.

क्या है JEE Main  परीक्षा
संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य जिसे JEE Main के रूप में जाना जाता है, 31 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NITs), 25 भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIITs) और 28 सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (GFTIs) द्वारा स्नातक इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और प्लानिंग प्रोग्राम में एडमिशन पाने के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा है. जेईई मेन 2020, जेईई एडवांस्ड में उपस्थित होने वाले 2.5 लाख छात्रों का स्क्रीनिंग टेस्ट भी है. जेईई एडवांस्ड, 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) की सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित होता है.

Leave Your Comment