×

JEE Main 2021: इस तारीख से एप्लीकेशन फॉर्म में कर सकेंगे सुधार, आज है आवेदन की आखिरी तारीख

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 23 Jan, 2021 02:50 pm

JEE Main 2021 एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार की प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू हो जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने अपने एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गलती कि वे 27 जनवरी को ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन में सुधार कर सकते हैं. जेईई मेन पेपर 1, पेपर 2 और पेपर 3 के उम्मीदवार जेईई मेन सुधार फॉर्म जमा कर सकते हैं, अगर परीक्षा में कोई विसंगति या त्रुटि है, जिसमें उनका नाम, पता, शैक्षिक योग्यता और अन्य संबंधित जानकारी शामिल है.

आपको बता दें कि आज JEE Main 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है. वहीं, कल यानी 24 जनवरी तक आवेदन फीस भरी जा सकती है.  जेईई मेन सत्र का पहला सत्र 23 फरवरी से 26, 2021 तक आयोजित किया जाएगा.

JEE Main 2021 परीक्षा के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

स्टेप 1: रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Apply for JEE  Main 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब New Registration के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे- नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, जन्मतिथि आदि सबमिट करें.
स्टेप 5: इसके बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 6: अब फीस सबमिट करें.
स्टेप 7: रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें.

यह भी पढ़ें: GPAT 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई

क्या है JEE Main परीक्षा

संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य जिसे JEE Main के रूप में जाना जाता है, 31 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NITs), 25 भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIITs) और 28 सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (GFTIs) द्वारा स्नातक इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और प्लानिंग प्रोग्राम में एडमिशन पाने के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा है. जेईई मेन 2020, जेईई एडवांस्ड में उपस्थित होने वाले 2.5 लाख छात्रों का स्क्रीनिंग टेस्ट भी है. जेईई एडवांस्ड, 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) की सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित होता है.

  • \
Leave Your Comment