JEE Main 2021 एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार की प्रक्रिया आज समाप्त हो रही है, ऐसे में जिन छात्रों ने अपने फॉर्म में कोई गलती की थी तो वे जल्द से जल्द करेक्शन कर लें. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज बंद कर दी जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 28 जनवरी को यह विंडो ओपन की थी. ध्यान रहे कि अगर एप्लीकेशन फॉर्म में कोई विसंगति या त्रुटि है, जिसमें उनका नाम, पता, शैक्षिक योग्यता और अन्य संबंधित जानकारी शामिल है तो उम्मीदवार जेईई मेन सुधार फॉर्म जमा कर सकते हैं.
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.
JEE Main 2021 एप्लीकेशन फॉर्म में ऐसे करें सुधार
स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Application Correction JEE (Main) 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट करें.
स्टेप 4: इसके बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करें.
स्टेप 5: बदलाव करने के बाद एप्लीकेशन को दोबारा सबमिट कर दें.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में कक्षा 6 से 8 के लिए 1 फरवरी से खुलेंगे स्कूल
क्या है JEE Main परीक्षा
संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य जिसे JEE Main के रूप में जाना जाता है, 31 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NITs), 25 भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIITs) और 28 सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (GFTIs) द्वारा स्नातक इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और प्लानिंग प्रोग्राम में एडमिशन पाने के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा है. जेईई मेन 2020, जेईई एडवांस्ड में उपस्थित होने वाले 2.5 लाख छात्रों का स्क्रीनिंग टेस्ट भी है. जेईई एडवांस्ड, 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) की सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित होता है.
Leave Your Comment