JEE Main January 2021: राष्ट्रीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन (JEE Main) को लेकर लाखों स्टूडेंट्स उलझन की स्थिति में हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अभी तक इस परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी में होने वाली JEE Main 2020 परीक्षा अब फरवरी में आयोजित की जाएगी. हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक नोटिस अभी तक जारी नहीं हुआ है.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए परीक्षा को जनवरी से फरवरी में कराए जाने का प्लान है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "जैसा कि अभी भी इंजीनियरिंग प्रवेश चल रहा है, इसलिए माना जा रहा है कि JEE Main 2021 को फरवरी तक बढ़ा दिया जाएगा. इससे उन छात्रों को मौका मिलेगा जो ब्रांच या अपने स्कोर के विकल्प से संतुष्ट नहीं थे."
JEE Main परीक्षा 2021 की तारीख के संबंध में ऑफिशियल नोटिस जल्द जारी किया जाएगा. अभी जेईई परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी के अलावा गुजराती में होती है. अगले साल से यह परीक्षा बांग्ला, असमी, कन्नड़, मराठी, उड़िया, तमिल, उर्दू तथा तेलुगू में भी आयोजित की जाएगी. इसके लिए एनटीए द्वारा तैयारियां की जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद हिमाचल में स्कूल व कॉलेज 31 दिसंबर तक बंद
क्या है JEE Main परीक्षा
संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य जिसे JEE Main के रूप में जाना जाता है, 31 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NITs), 25 भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIITs) और 28 सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (GFTIs) द्वारा स्नातक इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और प्लानिंग प्रोग्राम में एडमिशन पाने के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा है. जेईई मेन 2020, जेईई एडवांस्ड में उपस्थित होने वाले 2.5 लाख छात्रों का स्क्रीनिंग टेस्ट भी है. जेईई एडवांस्ड, 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) की सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित होता है.
Leave Your Comment