×

JEE Main 2021: शिक्षा मंत्री ने कहा- अगले साल से और ज्यादा क्षेत्रीय भाषाओं में होगी जेईई मेन परीक्षा

Archit Gupta

नई दिल्ली 23 Oct, 2020 10:31 am

JEE Main की परीक्षा में अगले साल से बड़ा बदलाव होने वाला है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन अगले साल से और ज्यादा क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी.  इसकी घोषणा खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने की है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'एनईपी 2020 के विजन के मद्देनजर जेएबी अगले वर्ष से जेईई मेन और भी कई अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित करेगा.'

शिक्षा मंत्री ने कहा, ''जिन राज्यों में इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए क्षेत्रीय भाषाओं को तवज्जो दी जाती है, वहां जेईई परीक्षा क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित होगी.''

निशंक ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात की तरफ ध्यान दिलाया था कि PISA परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन वाले देशों ने दिशानिर्देशों का माध्यम मातृभाषा रखा हुआ है. जेईई मेन को लेकर इस फैसले के दूरगामी प्रभाव होंगे. जेएबी का फैसला प्रश्नों को बेहतर ढंग से समझने और अच्छा स्कोर करने में स्टूडेंट्स की मदद करेगा.' 

अभी जेईई परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी के अलावा गुजराती में होती है. अगले साल से यह परीक्षा बांग्ला, असमी, कन्नड़, मराठी, उड़िया, तमिल, उर्दू तथा तेलुगू में भी आयोजित की जाएगी. इसके लिए एनटीए द्वारा तैयारियां की जा रही हैं.

यह भी पढ़ें: DU में भर गई 74 फीसदी सीटें, तीसरी कट-ऑफ के जरिए इस दिन से शुरू होगा एडमिशन

आपको बता दें कि अभी तक केवल NEET परीक्षा का आयोजन ही क्षेत्रीय भाषाओं में होता है. नीट हिंदी व अंग्रेजी के अलावा असमिया, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, मराठी, ओडिया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में भी आयोजित होती है.

VIDEO: JEE Main परीक्षा में हुआ बड़ा बदलाव, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

Leave Your Comment