अमेजन (Amazon) के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने चौंकाने वाला ऐलान किया है. जी हां 170 अरब डॉलर मूल्य की संपत्ति के मालिक और सफलता का पर्याय बन चुके बेजोस ने अमेजन के CEO पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है. उन्होंने मंगलवार को ऐलान किया कि इस साल की तीसरी तिमाही में वो अपने पद से हट जाएंगे. इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह कंपनी की रोजमर्रा की गतिविधियों से खुद को दूर रखेंगे और बतौर एक्जीक्यूटिव चेयरमैन कंपनी में काम करेंगे.
क्लाउड आर्म एमेजॉन वेब सर्विसेज (AWS) के सीईओ एंडी जेसी (Andy Jassy) अब बेजोस की जगह लेंगे. आपको बता दें कि AWS कंपनी की लाभ कमाने वाली ईकाई है. एक अनुमान के मुताबिक, कंपनी का लगभग आधा राजस्व AWS से आता है.
एंडी जेस को ऐसे समय में सीईओ बनाया गया है जब अमेजन के खुदरा व्यापार की बेतहाशा बढ़ोतरी ने कंपनी की जिम्मेदारियां और बढ़ा दी हैं. उनके सामने अमेरिका से लेकर यूरोप और भारत तक कंपनी की सफलता और विस्तार बरकरार रखने के खातिर नियामक सम्बंधी कई चुनौतियां भी होंगी और इन्हें पार कर कंपनी को आगे ले जाने का दायित्व उन पर होगा. आपको बता दें कि सीईओ के पद से त्यागपत्र का ऐलान करते वक्त बेजोस ने मंगलवार रात को कहा था कि अमेजन का सीईओ होना एक बड़ी जिम्मेदारी है और जब आपके पास इस तरह की जिम्मेदारी हो तो किसी अन्य चीज पर ध्यान देना बहुत मुश्किल होता है.
अमेजन की बाजार पूंजी मंगलवार को 1.696 ट्रिलियन डॉलर थी जो इसे पूंजी के आधार पर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी कंपनी बनाती है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते जब लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे और कई दुकानें बंद हो गईं थीं तब ऑनलाइन शॉपिंग में जबरदस्त बढ़ोतरी के कारण अमेजन को भारी मुनाफा हुआ.
वहीं, अगर भारत की बात करें तो अमेजन इसे एक संभावित बड़े बाजार के रूप में देखता हैं. इसी के मद्देनजर कंपनी भारत में कुल 6.5 बिलियन डॉलर का निवेश कर रही है. जेफ बेजोस ने भारत की रिटेल क्षेत्र की बड़ी कंपनी 'फ्यूचर्स ग्रुप' के अधिग्रहण के लिए बहुत कोशिश की थी, लेकिन उनके इस प्रयास को मुकेश अंबानी ने सफल नहीं होने दिया. इसके अलावा कंपनी अमेजन प्राइम के जरिए भारत में एंटरटेनमेंट सेवाएं भी दे रही है.
आपको बता दें कि जब पिछले साल बेजोस भारत के दौरे पर आए थे तो अखिल भारतीय व्यापारी संघ के बैनर तले छोटे खुदरा कारोबारियों ने उनके और उनकी कंपनी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया था.
बहरहाल, बेजोस ने कहा है कि वह बतौर एक्जिक्यूटिव चेयरमैन अमेजन की महत्वपूर्ण पहलों में शामिल रहेंगे. गौरतलब है कि 1994 में कंपनी की स्थापना के साथ ही वह अमेजन के सीईओ के रूप में सेवाएं दे रहे थे. ऑनलाइन बुकस्टोर से काम शुरू कर स्पेस टेक्नोनॉजी के क्षेत्र तक अपनी कामयाबी का परचम लहराने वाले जेफ बेजोस ने अरबों डॉलर के निवेश के साथ अपनी कंपनी का विस्तार भारत तक किया.
Leave Your Comment