×

झारखंड के शिक्षा मंत्री ने 10वीं-12वीं बोर्ड के टॉपर्स को गिफ्ट की कार

Archit Gupta

नई दिल्ली 24 Sep, 2020 09:33 am

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अपना वादा निभाते हुए 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को कार गिफ्त की. उन्होंने अपने खर्च पर टॉपर्स को आल्टो कार दी है. जगरनाथ महतो ने वादा किया था कि वो 2020 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले स्‍टूडेंट को कार गिफ्ट करेंगे. उन्‍होंने झारखंड विधानसभा परिसर में स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो के साथ मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के टॉपरों को आल्टो कार देकर सम्मानित किया. बता दें कि झारखंड में मनीष कुमार कटियार मैट्रिक और अमित कुमार इंटरमीडिएट के टॉपर हैं. 

स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने इस मौके पर ट्वीट कर लिखा, ''आज मेट्रिक-इंटर परीक्षा के टॉपर को मेरे एवं प्रदेश के शिक्षा मंत्री माननीय जगरनाथ महतो के द्वारा कार की चाबी सौंपी गयी. इस अनूठी पहल से प्रदेश के छात्रों में एक सकारात्मक ऊर्जा का विकास होगा. प्रतिस्पर्धा की उन्नत विचार छात्रों को ज्यादा मार्क्स लाने के लिए प्रेरित करेगा.''

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसी तरह बोकारो जिले में मैट्रिक और इंटर में ओवरऑल टॉपर को मोटरसाइकिल दी जाएगी. वहीं, 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्र और छात्राओं को साइकिल दी जाएगी. 

जगन्नाथ महतो ने यह भी घोषणा की कि अगले वर्ष से जितने टॉपर स्टूडेंट्स होंगे वे उनको गोद लेकर उनकी पढ़ाई का खर्च वहन करेंगे. मंत्री ने कहा, "एक मंत्री होने के अलावा, मैं एक छात्र भी हूं. यहां तक ​​कि मैं अगले साल पुरस्कार भी जीत सकता हूं. मैंने परिणाम के दिन ऑल्टो कार देने का वादा किया था, इसलिए आज मैं कारों को उपहार में दे रहा हूं.''

Leave Your Comment