×

Jitiya Vrat: जानिए जितिया व्रत के बारे में ये ज़रूरी बातें

PujaPandit Desk

नई द‍िल्‍ली 09 Sep, 2020 09:05 pm

जीवित्‍पुत्रिकाव्रत (Jivitputrika Vrat) संतान विशेषकर पुत्र के लिए रखा जाता है. इस व्रत को जितिया (Jitiya) के नाम से भी जाता है. जितिया व्रत बेहद कठिना माना जाता है और छठ व्रत की तरह पूरे तीन दिन तक चलता है. व्रत के दूसरे दिन यानी कि मुख्‍य दिन माताएं अपने पुत्रों के लिए पूरे दिन और पूरी रात निर्जला रहकर उपवास करती हैं. यह व्रत मुख्‍य रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में मनाया जाता है.

Leave Your Comment