JNV Class 6 Admission: जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में एडमिशन के लिए आज रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है. नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश लेने के इच्छुक सभी उम्मीदवार JNV की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 2021-22 सत्र के लिए जवारहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हुई थी.
कक्षा 6 में एडमिशन के लिए जवारहर नवोदय विद्यालय टेस्ट 10 अप्रैल 2021 को आयोजित किया जाएगा.
रिपोर्ट के अनुसार, कक्षा 6 में एडमिशन के लिए होने वाले टेस्ट में 40 लाख से ज्यादा छात्र रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
जवारहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 चयन परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और प्रत्येक राज्य की क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाती है. प्रवेश परीक्षा दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाती है और इसमें तीन खंड होते हैं जिसमें 80 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं जो कि कुल 100 अंक होते हैं. ये तीन खड़ मानसिक योग्यता, अंकगणित परीक्षण और भाषा परीक्षण है.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए अगले साल से NTA कराएगा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
How To Apply For JNV Class 6 Admission 2020
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए JNV Class 6 admission 2020 लिंक पर क्लिक करें.
- अब जरूरी जानकारी भरकर लॉग इन करें.
- फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
- सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें.
इच्छुक और योग्य स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Leave Your Comment