×

JNV Class 6 Admission: कक्षा 6 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें डिटेल

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 15 Dec, 2020 02:03 pm

JNV Class 6 Admission: कक्षा 6 के लिए जेएनवी प्रवेश 2020 के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा बढ़ा दी गई है. नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश लेने के इच्छुक सभी उम्मीदवार जेएनवी की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की प्रक्रिया आज समाप्त होने वाली थी लेकिन फिर समिति द्वारा तारीख आगे बढ़ा दी गई. अब ए़डमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 29 दिसंबर, 2020 कर दी गई है. 

बता दें कि 2021-22 सत्र के लिए जवारहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हुई थी. 

कक्षा 6 में एडमिशन के लिए जवारहर नवोदय विद्यालय टेस्ट 10 अप्रैल 2021 को आयोजित किया जाएगा. 
रिपोर्ट के अनुसार, कक्षा 6 में एडमिशन के लिए होने वाले टेस्ट में 40 लाख से ज्यादा छात्र रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 50 फीसदी क्षमता के साल खोले गए उच्च शिक्षा संस्थान

जवारहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 चयन परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और प्रत्येक राज्य की क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाती है. प्रवेश परीक्षा दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाती है और इसमें तीन खंड होते हैं जिसमें 80 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं जो कि कुल 100 अंक होते हैं. ये तीन खड़ मानसिक योग्यता, अंकगणित परीक्षण और भाषा परीक्षण है.

इच्छुक और योग्य स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Leave Your Comment